एट्रोसिटी एक्ट के विरोध में सपाक्स निकलेगा जनजागृति यात्रा


आरक्षण की अवधि 2020 के आगे बढ़ाने का विरोध


भोपाल । सपाक्स पार्टी जातिगत आरक्षण एवं एट्रोसिटी एक्ट के विरोध में पूरे प्रदेश में जन जागृति यात्रा निकालेगी। इस संबंध में भोपाल में सपाक्स पार्टी की मिशन 2020 की समिति की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष हीरालाल त्रिवेदी की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में यह तय किया गया कि सपाक्स पार्टी मिशन 2020 के अंतर्गत आरक्षण की अवधि 2020 के आगे बढ़ाने का विरोध करेंगी। इसके लिए उनके कार्यकर्ता जनता के बीच जाएंगे। पहले चरण में हस्ताक्षर अभियान चलाकर सांसदों एवं कलेक्टर को ज्ञापन दिए जाएंगे। इसके साथ ही पूरे प्रदेश में प्रत्येक जिले में जिलेवार जन जागृति यात्रा आयोजित की जाएगी इस यात्रा में आरक्षण में आए दोषोंकी जानकारी आम जनता को दी जाएगी विशेषकर जातिगत आरक्षण खत्म करने तथा एक बार के पश्चात दूसरी बार आरक्षण ना देने जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी। सांसद और विधायक के आरक्षित क्षेत्रों को समाप्त करने एक व्यक्ति एक बार लाभ प्राप्त कर लें उसके परिवार को दोबारा आरक्षण का लाभ नहीं देने जैसे मुद्दे होंगे। 30 सितंबर को भोपाल में जन जागृति यात्रा का महासम्मेलन होगा जिसमें सभी जिलों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। इसके पश्चात दिल्ली कूच की तैयारी की जाएगी। 1 नवंबर से दिल्ली कूच करने की जन जागृति यात्रा आयोजित होगी, जहां पर केंद्र सरकार और सभी सांसदों को आरक्षण के दुष्प्रभाव के बारे में अवगत कराया जाएगा । बैठक में कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ वीणा घाणेकर, विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अनिल चतुर्वेदी, राष्ट्रीय महासचिव हरिओम गुप्ता, राष्ट्रीय सचिव सुरेश शुक्ला, प्रदेश महासचिव संतोष ढिमोले, प्रदेश युवा मोर्चा के अध्यक्ष राहुल राजपूत सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे। उक्त जानकारी करुणा शर्मा मीडिया प्रभारी, सपाक्स पार्टी ने दी। 


Comments