हर जिले से 50 हजार नए सदस्य बनाएगी महिला कांग्रेस



प्रदेश पदाधिकारी एवं जिलाध्यक्षों की बैठक में निर्णय


भोपाल । मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस द्वारा इन्द्रिरा भवन भोपाल (पीसीसी) में प्रदेश महिला पदाधिकारियों एवं महिला जिला अध्यक्षों की बैठक सम्पन्न हुई। मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष मांडवी चौहान की अध्यक्षता में एवं मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा, अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की महासचिव एवं म.प्र. की प्रभारी ओनिका मेहरोत्रा की उपस्थिति में प्रदेश महिला पदाधिकारियों एवं जिला महिला अध्यक्षों की बैठक सम्पन हुई ।  बैठक में मांडवी चौहान ने कहा की सदस्यता अभियान में युवा, महिलाओं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग अल्पंसख्यक, आम नागरिक जो अभी तक कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण नहीं कर पाए है, इन्हें विशेष रूप से सदस्य बनाया जाए । श्रीमती चौहान सभी जिला महिला अध्यक्षों को प्रत्येक जिले में 50 हजार से ज्यादा नये सदस्य बनाने के निर्देश दिये । 




उज्जैन इकाई भी हुई शामिल

 

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित महिला कांग्रेस की बैठक में उज्जैन जिले की ईकाई ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष अंजू जाटवा, प्रवक्ता राजश्री शर्मा, पुष्पा सिकरवार,  नूरी खान सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहीं। 


 


 


Comments