जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने रेल मंत्री को लिखा पत्र
इंदौर । इंदौर से महू ,धामनोद, सेंधवा , महाराष्ट्र मे धूलिया मनमाड तक जाने वाली रेल्वे लाइन अपनी स्वीकृति के बाद भी निर्माण कार्य प्रारंभ होने का रास्ता देख रही है । जनता कांग्रेस प्रदेश प्रमुख अमित वर्मा ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर इस मामले में निवेदन किया है कि आजादी से लेकर आज तक निमाड़ भूमि ने रेल और पटरीयां नहीं देखी हैं । क्षेत्रों की जनता और जनसंख्या दबाव के चलते इस क्षेत्र में रेलमार्ग स्वीकृत तो हो गया लेकिन काम अब तक चालू नहीं किया गया है। वर्मा ने कहा कि कुछ माह पूर्व धुलिया में भूमि पूजन हुआ था और मध्यप्रदेश के कुल 176 किमी मार्ग का सर्वे भी पूरा हो चुका है । अप्रैल माह में म. प्र. सरकार द्वारा पीडब्लयूडी इंदौर परिक्षेत्र चीफ से रेललाइन में आने वाली निजी व वन्य जमीनों की जानकारी भी ली जा चुकी है, लेकिन फिर भी वर्तमान में यह प्रोजेक्ट पर कार्य क्यों नहीं हो रहा है । लगभग दो वर्ष पूर्व 35 हजार करोड़ की लागत से स्वीकृत योजना से खुश हुये निमाड़वासी आज हताश होकर बैठे हैं कि इस आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र को जल्द ही रेल की सौगात मिले । पत्र में निवेदन किया गया है निमाड़ में रेल लाइन निहायत ही जरूरी है इससे लोगों को रोजगार समेत कई सुविधाएं मिलेंगी एवं सड़कों पर इंदौर-बाम्बे-पूना रूट पर छाया हुआ यातायात, बस वालों का दबदबा और दबाव भी कम होगा।
Comments