मंत्री शर्मा द्वारा शिवाजी नगर पार्क में पौधा-रोपण भोपाल


भोपाल । जनसम्पर्क मंत्री पीसी शर्मा ने शिवाजी नगर पार्क में पौधा-रोपण किया। उन्होंने स्थानीय रहवासियों से पौधा-रोपण को जन-जागरूकता अभियान का स्वरूप देने का आग्रह किया। जनसंपर्क मंत्री शर्मा ने कहा कि वृक्षों से प्राण वायु मिलती है। प्रकृति का संतुलन भी बना रहता है। उन्होंने कहा कि वृक्ष नहीं होंगे, तो जीवन नहीं होगा। इसलिए प्रत्येक नागरिक को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उसकी देखभाल भी करना चाहिए, जिससे पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सके। 
इस मौके पर माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति दीपक तिवारी, पत्रकार सुश्री के. साईनी,  पार्षद योगेन्द्र सिंह चौहान, नगर निगम के पूर्व परिषद अध्यक्ष कैलाश मिश्रा तथा गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।


 


Comments