मीडिया के लिए कंगना रनौत के विचार अक्षम्य, बहिष्कार उचित : ओझा


बालीबुड एक्ट्रेस की भाषा मान्य परंपरा के खिलाफ


भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी, मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने कहा है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत द्वारा भारत के मीडिया कर्मियों और पत्रकारों के खिलाफ असभ्य, असांस्कृतिक, भद्दी और गाली-गलौज वाली भाषा के इस्तेमाल और मान्य परंपरा के ख़िलाफ़ अमर्यादित टिप्पणी से हम सब अचंभित हैं। श्रीमती ओझा ने कहा हम कड़े शब्दों में इसकी निंदा करते हैं। कंगना का ऐसा व्यवहार और पत्रकारों के साथ गाली-गलौज करना पूरी तरह से अस्वीकार्य है, यह देश के मीडिया जगत पर एक सोची समझी रणनीति के तहत किया गया हमला है। अपने अक्षम्य कृत्य के लिए कंगना रनौत को पत्रकार बिरादरी से बिना शर्त, अविलंब माफ़ी मांगना चाहिए, मीडिया जगत द्वारा उनके बहिष्कार का फैसला लिया जाना पूरी तरह से जायज है । ओझा ने इस संबंध में आगे कहा कि जिस वीडियो में रनौत मीडिया के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग कर रही हैं, उसी वीडियो में वह स्वयं यह कह रही हैं कि मेरी तरक्की में मीडिया का बहुत बड़ा योगदान है। वैसे भी भारत का पसंविधान मीडिया को अभिव्यक्ति की की पूरी आजादी देता है। ओझा ने कहा कि यह भी अजीब संयोग है कंगना रनौत की बातें उसी राजनैतिक दल की विचारधारा से मेल खाती हैं, जो दल, केंद्र की सत्ता से सवाल पूछे जाने पर जवाब देने की बजाय पत्रकारों की राष्ट्रभक्ति पर ही प्रश्नचिह्न खड़े कर देता है। असहमति दर्शाने के अन्य तरीके भी हैं लेकिन इस प्रकार की बातें सभ्य समाज और स्वस्थ लोकतंत्र के लिए किसी भी दृष्टि से उचित नहीं कही जा सकतीं।


Comments