मुम्बई। तीन तलाक के खिलाफ संघर्ष करने वाली सायरा बानो जल्द बड़े पर्दे पर दिखेंगी। इसके लिए सायरा पर बायोपिक बनेगी। स्क्रिप्ट के लिए अपने जीवन के सभी पहलुओं पर बात करने के लिए सायरा अपने पिता जी के साथ मुुंबई में हैं। यह जानकारी फिल्म निर्देशक नितिन सोनी ने दी है। सुप्रीम कोर्ट ने जब तीन तलाक को गैर कानूनी करार दिया था। तो उसी समय मूलतः भोपाल के निवासी फिल्म निर्माता/निर्देशक नितिन सोनी ने उसी समय सायरा के समक्ष बायोपिक बनाने का प्रस्ताव रखा और कहा कि फिल्म का नाम सायरा रखा जाएगा। जब सायरा व उनका परिवार राजी हुआ तो फिल्म के लिए अनुबंध हुआ। इस फिल्म के माध्यम से देश व विदेश के लोग बड़े पर्दे पर सायरा की संघर्ष भरे जीवन की कहानी से रूबरू हो सकेंगे। सायरा ने कोर्ट में हलाला के खिलाफ भी याचिका दायर की है। यहां बता दें कि सायरा बानो का 2002 में इलाहाबाद के रिजवान अहमद के साथ निकाह हुआ था। निकाह के कुछ साल बाद ससुराली दहेज की खातिर सायरा को परेशान करने लगे। सायरा के दो बच्चे हैं। पति व ससुराल के उत्पीड़न से तंग आकर सायरा मायके चली आई तो रिजवान तीन बार तलाक लिखकर डाक के जरिये पत्र ससुराल भेज दिया। इस पर सायरा ने काशीपुर कोर्ट में बच्चों की परवरिश के लिए प्रार्थना पत्र दिया। जब रिवजान कोर्ट में पेश नहीं हुआ तो सायरा ने मार्च 2016 में सुप्रीम कोर्ट में तीन तलाक के खिलाफ याचिका दायर की। कोर्ट ने तीन तलाक को गैर कानूनी करार दिया और सरकार को कानून बनाने को कहा। केंद्र सरकार ने संसद में तीन तलाक के खिलाफ बिल पास हुआ है।
Comments