वित्त आयोग की टीम ने खोली शिवराज के कार्यकाल की पोल : सलूजा


शिवराज प्रदेश को विकसित राज्य बनाने के बड़े-बड़े दावे करते थे , उनको दिखाया आईना


भोपाल । मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने बताया कि 15 वे वित्त आयोग के मध्य प्रदेश के दौरे से भाजपा सरकार के 15 वर्ष के शासनकाल की पूरी पोल खुल गयी है। जो शिवराज प्रदेश को बीमारू राज्य से निकालकर विकसित राज्य बनाने के बड़े-बड़े दावे करते थे, उनकी वास्तविकता सामने आ गई है ,उन्हें वित्त आयोग ने आईना दिखा दिया है। सलूजा ने कहा कि वित्त आयोग के दौरे से यह बात सामने आयी है कि जब विकास हुआ तो दिखता क्यों नहीं ? कृषि क्षेत्र में इतनी प्रगति हुई है तो ग़रीबी कम क्यों नहीं ? देश में गरीबी 21 फ़ीसदी है लेकिन मध्यप्रदेश में 31 फ़ीसदी क्यों ?
शिक्षा -स्वास्थ्य के सूचनांक में मध्यप्रदेश की बुरी स्थिति है। बिजली में ट्रांसमिशन व डिस्ट्रीब्यूशन लॉस कंट्रोल नहीं किया गया। आम व्यक्ति की आमदनी नहीं बढ़ी।इन सभी बातों से शिवराज के उन दावों की पोल खुल गयी है ,जिसमें शिवराज कहते थे कि प्रदेश को उन्होंने विकसित राज्य बना दिया है, अब इसे समृद्ध
राज्य बनायेंगे। जबकि यह आंकड़े और वास्तविकता बता रहे हैं कि प्रदेश शिवराज की सरकार में ही बीमारू राज्य बना। शिवराज ने फर्जी आँकड़ो से प्रदेश की जनता को धोखा दिया। सबसे ज़्यादा कृषि विकास दर बताकर प्रदेश की जनता को व किसान भाइयों को गुमराह किया।


पांच साल में होगा समृद्धि


सलूजा ने कहा कि वर्तमान कमलनाथ सरकार ज़रूर अगले पाँच वर्षों में प्रदेश को बीमारु राज्य से निकाल कर समृद्ध राज्य बनायेगी। विकास की एक नई इबादत कांग्रेस सरकार लिखेगी। ग़रीबी - कृषि- शिक्षा- स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार का लक्ष्य बनाकर इन क्षेत्रों में प्रदेश पर लगे दाग़ को धोने का प्रयास करेगा।


Comments