ऐंजिल सोसायटी ने छात्रों के साथ किया वृक्षारोपण


भोपाल। पौधारोपण का परिणाम सुरक्षित पाताल और वृक्ष कटाई का परिणाम भरे हुए अस्पताल..   के मंत्र के साथ  ऐंजिल वेलफेयर सोसाइटी ने ग्लोरियस स्कूल के छात्रों के साथ पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया ।  संस्था ने विद्यार्थियों से पर्यावरण सम्बंधित प्रश्न पूछे और सही जवाब देने वाले सभी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया।  ऐंजिल परिवार का मानना है कि विद्यार्थियों को प्रोत्साहित कर के हम आने वाले पीढ़ी को पर्यावरण के प्रति जागरूक कर सकते हैं।



 इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में  नीतू महरोत्रा,  मनीषा पवार, वीके सिंह,  जानी मानी आर्टिस्ट शुची अग्रवाल, श्रुति वर्मा, शिखा आनंद, समाजसेवी समता अग्रवाल, प्राचार्य व समस्त ग्लोरिउस स्कूल के शिक्षकगण मौजूद थे। इस अवसर पर स्वच्छ भोपाल को ध्यान में रखते हुए एंजेल वेलफेयर सोसाइटी ने कपड़े निर्मित बैग बाँट कर पॉलीथिन बैग से होने वाली हानि को विद्यार्थियों को समझाया और स्वच्छता में सबकी भूमिका पर चर्चा भी की। 



Comments