ऐंजिल वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों ने किया विश्राम घाट में वृक्षारोपण


परोपकाराय फलन्ति वृक्षाः परोपकाराय वहन्ति नद्यः की अवधारणा को किया आत्मसात


भोपाल। परोपकार के लिए वृक्ष फल देते हैं, नदियां परोपकार के लिए ही बहती हैं । ऐसे में हम सबका यह कर्त्तव्य बनता हैं कि इस परोपकार रूपी यज्ञ में अपने थोड़े समय और श्रम की आहुति दें । हमारी यह छोटी पहल समाज में एक सार्थक बदलाव लाने के लिए काफ़ी हैं।
इसी उदेश्य की पूर्ति हेतु ऐंजिल वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने कोलार विश्राम घाट पर पौधारोपण किया एवं  सभी को कपड़े के थैले भी वितरित किये। इस अवसर पर एंजिल वेलफेयर सोसायटी की समता अग्रवाल ने कहा कि राजेश तट्टे उप प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक, विजय तट्टे व परिजनों की बदलाववादी सोच को साधुवाद देते हैं, जिन्होंने अपने बुजुर्गों की याद में  पौधारोपण किया ।



इस अवसर पर  जानीमानी अर्टिस्ट सुश्री शुची अग्रवाल, वीके सिंह प्रबन्धक बैंक ऑफ इंडिया, अभिलाषा तट्टे,  राशि तट्टे और राजश्री शहाणे ने पानी बचाने के लिए और क्या कारगर उपाय हो सकते हैं पर चर्चा की । इस पौधरोपण की सबसे खास बात यह रही कि विपरीत मौसम के बावजूद सभी साथियों ने मिलकर अपने  संकल्प को निभाया। 



Comments