वुमंस पॉवर ग्रुप के सखियों संग सावन महोत्सव में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज
भोपाल। मौका था बरखा की गीतों पर नाचने गाने का। भला फिर कहां सखियों के कदम रुकने वाले थे। जमकर धमाल मस्ती कर सावन महोत्सव का लुफ्त उठाया। दरअसल कोलार वुमंस पॉवर ग्रुप द्वारा राजधानी के वैभव मैरिज गार्डन कोलार में सखियां संग सावन महोत्सव का आयोजन किया गया था। इस बार के आयोजन की थीम बेटी बचाओ पर आधारित थी। कार्यक्रम के दौरान कोलार वुमंस पॉवर ग्रुप की सदस्यों द्वारा बरखा गीतों पर अपनी -अपनी प्रस्तुतियों से कार्यक्रम स्थल में मौजूद सभी स्नेही जनों को झूमने पर मजबूर कर दिया। महिलाओं ने जिन गीतों पर अपनी प्रस्तुति दी उनमें... जब छाए कभी सावन की घटा..... मेरे नैना सावन भादों फिर भी मेरा मन प्यास..... सावन बीता जाए, मोरा सइयां मोसे.... सावन का महीना पवन करे शोर...... रिमझिम के गीत सावन गाये... जैसे गीत गाया था जमकर डांस किया। इस कार्यक्रम के दौरान आयोजन में शामिल महिलाओं की हौंसला अफजाई करने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उनकी पत्नी साधना सिंह, हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा, भूपेंद्र माली, सीमा सिंह और वंदना जाचक सहित चंचल सिंह राजपूत, बबिता डोंगरे, ममता पवार, ज्योति मिश्रा, निशा सक्सेना, सोनाली विश्वकर्मा सहित कोलार वुमंस पॉवर ग्रुप की सदस्य उपस्थित थी। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने राखी संग पूजा की थाली को सजाया और स्पेशल थाली भी सजाई। इसके साथ ही विभिन्न प्रकार के गेम्स भी आयोजित किये गए।
मां और बेटियों ने किया कैटवॉक
सखियां संग सावन महोत्सव में मां और बेटियों ने कैटवॉक भी किया । इस अवसर पर उन कई महिलाओं का सम्मान भी किया गया जिन्होंने अकेले अपने बच्चों की परवरिश की है।
Comments