भोपाल । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के मीसाबंदियो पर दिये बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कहा कि शिवराज सिंह मीसाबंदियों को लेकर कह रहे हैं कि उन्होंने आजादी की तीसरी लड़ाई लड़ी। उनका यह कथन घोर आपत्तिजनक व आजादी की लड़ाई लड़ने वाले देशभक्तों का घोर अपमान है। आजादी की लड़ाई लड़ने वाले देशभक्तों से मीसाबंदियो की तुलना करना , भाजपा की सोच को उजागर करता है। सलूजा ने बताया कि राष्ट्रीय पर्व पर आजादी की लड़ाई लड़ने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व देशभक्तों का सम्मान होना चाहिए।जिन्होंने देश की आजादी के संघर्ष में अपना त्याग व बलिदान दिया। अब चूँकि भाजपा और भाजपा से जुड़े किसी भी नेता ने आजादी के आंदोलन में भाग ही नहीं लिया है तो उन्हें स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का महत्व केसे पता चले ? इसलिए वह उन महान देशभक्तों से मीसा बंदियों की तुलना कर रहे हैं। भाजपा यह भी देखें मीसा बंदियों की सूची में किस तरह का फर्जीवाड़ा भाजपा सरकार में हुआ। कैसे-कैसे नामों को इस सूची में शामिल किया गया।भाजपा के नेता और कार्यकर्ताओं को उपकृत करने के लिए उनका नाम इस सूची में जोड़ा गया और जमकर फर्जीवाड़ा किया गया।
अब शिवराज सिंह चौहान कह रहे हैं कि इन लोगों का हम भाजपा के कार्यक्रमों में स्वागत करेंगे तो निश्चित तौर पर जिस तरह से भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं को फ़र्ज़ीवाडा कर सूची में स्थान दिया गया तो उनका स्वागत तो सरकारी ख़र्चे की बजाय भाजपा के भीतर ही होना चाहिए।
Comments