क्रांति की मशाल लेकर निकले भाजयुमो के कार्यकर्ता


प्रदेश सरकार पर लगाया युवाओं से वादा खिलाफी का आरोप


भोपाल। भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा कांग्रेस सरकार की नाकामी,  योजनाओं को लेकर एवं युवाओं से रोजगार के झूठे वादे कर मुकरने, बिजली, पानी और सड़क के मामले में फेल होने तथा किसानों को झूठी ऋण माफी योजना की बातें कर किसान और आमजन के साथ विश्वासघात करने के आरोपों को लेकर अगस्त क्रांति दिवस पर प्रदेश के पूरे 55 संगठनात्मक जिलों में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अभिलाष पाण्डेय के आह्वान पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकाला। राजधानी भोपाल में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य अभिषेक मिश्रा के नेतृत्व में कोलार के चूना भट्टी क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर अभिषेक मिश्रा ने सरकार पर  आरोप लगाते हुए कहा कि 9 महीने इस सरकार को होने जा रहे हैं और अभी भी प्रदेश में अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है। सरकार तो तबादले और आपसी झगड़े से ही फुर्सत नहीं पा रही है। मिश्रा ने कहा कि जिस सरकार में पार्टी के मुखिया का ही पता नहीं उस पार्टी की प्रदेश सरकार के कामकाज का जनता को खुद ही आंकलन कर लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार मस्त है, जबकि प्रदेश की जनता त्रस्त है। 



 


Comments