भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में नेताप्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुश्री उमा भारती के साथ मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन एवं उत्तरप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से राजभवन पहुँचकर सौजन्य मुलाकात की। नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन एवं उत्तरप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को पुष्पगुच्छ भेंट किया।
पटेल ने 'प्रयास'' नेता प्रतिपक्ष को भेंट की
भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुश्री उमा भारती के साथ उत्तरप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से उनके भोपाल प्रवास के दौरान राजभवन में सौजन्य मुलाकात की। आनंदीबेन पटेल ने स्व-लिखित पुस्तक 'प्रयास'' नेता प्रतिपक्ष भार्गव को भेंट की। इस पुस्तक में श्रीमती पटेल द्वारा प्रदेश में नवाचारों, रचनात्मक गतिविधियों में किये सहयोग के प्रयासों का उल्लेख है।
Comments