मिट्टी के गणेशजी से हुआ श्रीगणेश, घर-घर विराजेंगे बप्पा


पर्यावरण बचाना है, मिट्टी के गणेशजी बनाना है का लिया संकल्प


भोपाल। राजधानी के 9 ए सिध्देश्वर महादेव मंदिर साकेत नगर में पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लिए नन्हे मुंन्हे बालक बालिकाओं को प्रियंका वर्मा एवं भावना शर्मा द्वारा मिट्टी के गणेशजी बनाना सिखाया गया। इस प्रिशक्षण में बच्चो की माताओ एवं दादीमाँ द्वारा भी बढ़ चढ़कर भाग लिया गया। कालोनी के बच्चों अनिका, अविका, पीहू, आरुषि , परी, यश, रिशु, सुनिक्षा सहित अनेक बालक एवं बालिकाओ द्वारा सुंदर सुंदर गणेश प्रतिमाओं का निर्माण किया गया एवं कालोनी वासियों ने संकल्प लिया कि इस बार यही गणेशजी की स्थापना घर-घर की जाएगी एवं घर पर ही गमले में इनका विसर्जन किया जाएगा। सभी बच्चों ने स्लोगन दिया एवं नारे लगाए " पर्यावरण बचाना है, मिट्टी के गणेशजी बनाना है" । इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन प्रगति श्रीवास्तव, अंजू सिंह, जया तागड़े, आशा सकाय, योगिता टिकरिया, तारा वर्मा, राज सिंग, हेमन्त  दोगने, द्विवेदी, प्रेमलता शर्मा द्वारा किया गया।



Comments