भोपाल । मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस मुलाक़ात व चर्चा में मुकेश अंबानी से कहा कि मध्यप्रदेश में रिलायंस एग्रो और फूड प्रोसेसिंग में निवेश करें। इस सेक्टर में मध्य प्रदेश बहुत आगे बढ़ गया है। एमपी दलहन व तिलहन का बड़ा उत्पादक है। फूड प्रोसेसिंग से किसानों को लाभ होगा। कृषि क्षेत्र के विकास के लिए मध्यप्रदेश सरकार के साथ रिलायंस पार्ट्नर की भूमिका निभाये। इस अवसर पर एमपी ग्रोथ प्लान ऑफ रिलायंस इंडस्ट्रीज पर प्रेजेंटेशन भी हुआ। रिलायंस ने अब तक एमपी में विभिन्न सेक्टर में 20 हजार करोड़ का निवेश किया है।मध्यप्रदेश में विलियम बैटरी के माध्यम से एनर्जी स्टोरेज में रिलायंस निवेश कर सकता है।
इस अवसर पर मुकेश अंबानी ने कहा कि लिथियम के बाद वेलेडियम का भविष्य है और इसके लिए मध्य प्रदेश हमारा पसंदीदा राज्य है रहेगा। केंद्रीय मंत्री के रूप में कमलनाथ ने विकास को लेकर सदैव अच्छे निर्णय लिए हैं। मध्यप्रदेश में जिओ के थ्रू डाटा का उपयोग साउथ कोरिया और यूके से भी ज्यादा है। मध्यप्रदेश सरकार के साथ जिओ नेटवर्क का इस्तेमाल महिला सुरक्षा और अपराधों की रोकथाम के लिए किया जा सकता है। हम अमेजॉन और वॉलमार्ट की तरह रिलायंस ग्लोबल लॉजिस्टिक हब को बेंगलुरु और मुंबई के बाद एमपी को तीसरा हब बनाना चाहते हैं।
Comments