स्वामी विवेकानंद सम्मान 2018-19 का आयोजन
भोपाल। राजधानी की जानी मानी आर्टिस्ट एवं शिक्षक रश्मि दुबे को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए नई दिल्ली में सम्मानित किया गया। पूर्वी दिल्ली के वसुन्धरा एन्कलेव स्थित महाराजा अग्रसेन कॉलेज सरदार वल्लभ भाई पटेल सभागार प्रतिष्ठा युवा संगठन (अखिल भारतीय) स्वयं सेवी संस्था द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं स्वामी विवेकानंद सम्मान 2018-19 समारोह का आयोजन जिला प्रशासन पूर्वी दिल्ली के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय गुरु कर्मा नेपाल बौद्ध, विशिष्ट अतिथि मेजर जनरल दिलावर सिंह पूर्व महानिदेशक नेहरू युवा केन्द्र संगठन, अतिथि दीनदयाल धाम के निदेशक राजेंद्र भईया, इंडियन मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव निशाना उपस्थित रहे । सभी अतिथियों को तुलसी का पौधा, शाल, संगठन का प्रतीक चिन्ह भेंट किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रतिष्ठा युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक मोहित कुमार भारतीय द्वारा की गई। उन्होंने बताया कि संगठन द्वारा स्वामी विवेकानंद सम्मान समारोह 4 वर्षो से आयोजित करता आ रहा हैं, जिसका मकसद उन लोगों को सम्मानित करना है जो बिना किसी आर्थिक सहायता प्राप्त कर समाज सेवा का कार्य निःस्वार्थ भाव से करते आ रहे हैं । स्वामी विवेकानंद ऐसे ही व्यक्ति थे जिन्होंने विश्व पटल पे भारत को एक पहचान दिलाई उनके जीवन और आदर्शों को अगर जीवन में अपना ले तो एक मुकाम हासिल कर सकता हैं । साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के माध्यम से बेटियों को आत्म निर्भर बनाने व उनकी कला को एक मंच प्रदान करना संगठन का प्रयास रहा है । इस अवसर पर गुरु कर्मा ने अपने संबोधन में संगठन द्वारा बेटियों के लिए कार्यक्रम करने एवं स्वामी विवेकानंद सम्मान कार्यक्रम में सम्मान प्राप्त करने वालो को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुये उन्होंने मोहित कुमार और संगठन द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम करने की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि बिना किसी आर्थिक सहायता लिए ऐसे कार्यक्रम लोगों को जागरूक करना एक सराहनीय कदम है। दिलावर सिंह ने युवाओं को अपने संबोधन में समाज सेवा में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने व संगठन के साथ जुड़ कर इस तरह के कार्यक्रम करने की बात करते हुए संगठन को बधाई दी । उन्होंने कहा कि जहाँ लोग एक दिन के कार्यक्रम में जितने रुपये बुके के लिये खर्च करते हैं अगर वही रुपये हम गरीब बच्चियों की शिक्षा पे खर्च करे तो अच्छा होगा । वही संगठन ने तुलसी का पौधा देकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया । कार्यक्रम में स्मृति क्रिएटिव आर्ट एंड कल्चर सोशल समिति ने अपने सहयोगी संस्थाओं द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए जिसमें बेटियों ने अपनी प्रतिभा को प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। जिसकी वहाँ उपस्थित लोगों ने सराहना की।
इस अवसर पर भारत के विभिन्न राज्यों से अलग अलग क्षेत्रों में सामाजिक कार्यो में उत्कृष्ट कार्य एवं निःस्वार्थ भाव से सेवा करने के लिये 51 महानुभावो को सम्मानित किया गया, जिसमें सोशल स्टार की श्रेणी में स्नेहा राठौर, पुनेश जी,पूनम शर्मा, लवली, विजय कुमार, कला संस्कृति की श्रेणी में महिमा गुप्ता, रुचि अनुराग टेलोंग, शिक्षा की श्रेणी में रश्मी दुबे, डॉ शिराली रुनवाल,विधि सुभाष पालसपुरे,विजय कुमार गौड़, सर्वश्रेष्ठ खेल की श्रेणी में कोमल श्रीवास, स्वास्थ्य की श्रेणी में हरिओम शर्मा, स्वपना के थॉमस, डॉ अमित डवास , हरजीत कौर, सांस्कृतिक की श्रेणी में श्रेया सहाय, स्नेहा राठौर, बेस्ट ईको फ्रेंडली की श्रेणी में कुन्दन कुमार, साहित्य की श्रेणी में डॉ ममता नौगरैया,डॉ सतेन्द्र गुप्ता, मुकेश नादान,कम्युनिटी विकास की श्रेणी में शारदिय फाउंडेशन,एडीटर की श्रेणी में गजेंदर सिंह, प्रिंट मीडिया की श्रेणी में अजित राठौर, मतलूब राना, कृष्ण देव पाठक, तीरथ राज इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की श्रेणी में गीतम श्रीवास्तव गिरीश निशाना, फ़ोटो पत्रकार की श्रेणी में छतर सिंह, श्रीकान्त, नीरज कुमार आदि पत्रकारों के साथ समाज सेवा की श्रेणी में महंत गौरव शर्मा, अरुण कुमार निशाना, अंजलि, गौतम जीत ,अरुण कुमार मुदगल, पूजा पारुल, प्रकाश कुमार, सीता राम, को सम्मानित किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम में आयशा, सिमरन, सृजनात्मक मानुषी संस्था, वीर भूमि, कहकशा परवीन, सुजाता, मीनाक्षी, बबिता को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मन्नू, नेहा शर्मा, योगेश, अक्षय जांगिड़, विशाल, तबस्सुम,ईफरीन, हिमांशी गुप्ता, किस्मत क्रिएशन, म्यूजिक एंड मी आदि का रहा।
Comments