सामाजिक-सांस्कृतिक-साहित्यिक मुहिम 'आवाज़-कविता पोस्टर' के अंक 27 का अनावरण
गुना। शहीद भगतसिंह यादगार मंच की वैकल्पिक सामाजिक-सांस्कृतिक-साहित्यिक मुहिम 'आवाज़-कविता पोस्टर' के अंक 27 का अनावरण ओमप्रकाश अग्रवाल पूर्व कुलपति, जीवाजी विश्वविद्यालय ने प्रेम फोटोकॉपी हनुमान चौराहा पर किया। अनावरण कार्यक्रम की शरुआत शहीद-ए-आजम़ भगतसिंह के चित्र पर फूल चढ़ाकर कर की गयी, साथ ही शहीद भगतसिंह जयंती पखवाड़ा भी शुरू हुआ।
अनावरण करते हुये ओमप्रकाश अग्रवाल ने कविता पोस्ट मुहिम की प्रशंसा की व बताया कि कविता पोस्टर की हर एक कविता एक सामाजिक सन्देश देने के साथ ही, सम्वेदनाओं को बचाने का काम करती है। कविता पोस्टर सामाजिक धरोहरों को सहेज रहे है। प्रेम फोटोकॉपी के संचालक अमरसिंह जाट ने मंच को उनके प्रतिष्ठान को कविता पोस्टर मुहिम में शामिल करने के लिये धन्यवाद दिया। समाजसेवी वर्धमान जैन ने बात रखते हुये कहा कि उनके लिये खुशी की बात रही है कि अंक 5 का अनावरण उनके प्रतिष्ठान पारस मेडिकल पर किया गया। आगे उन्होंने कहा कि सभ्यता की आवाज़ है कविता पोस्टर।
कविता पोस्टर संयोजक लोकेश शर्मा ने बताया कि आवाज़ -कविता पोस्टर मुहिम पूरे देश की अनोखी मुहिम है, जिसकी चर्चा सभी जगह है। अन्य शहरों के लोग भी ऐसी मुहिम को चलाने के लिये योजना बना रहे है। साथ गुना शहर को कवितामय बनाने के लिये ही लक्ष्य 100 कविता पोस्टर का है। आभार जिला पेंशनर संघ के सचिव घनश्याम श्रीवास्तव ने व्यक्त किया। कार्यक्रम संयोजन सुरेन्द्र कुमार ने किया व सन्चालन सीए नितिन जैन ने किया।
कार्य्रकम में भगतसिंह यादगार मंच संयोजक राकेश मिश्रा सहित नरेन्द्र भदौरिया, आशीष जैन, अशोक कर्णधार, ब्रजेश गौतम, एड.सीमा राय, कीर्ति मारोलिया व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Comments