-लाईफ लाइन स्कूल में टीचर्स डे का प्रोग्राम मनाया गया
संत नगर । लाईफ लाइन स्कूल में टीचर्स डे का प्रोग्राम बडे उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया गया। सभी बच्चो ने अपनी अपनी कक्षाओ की सफाई कर कक्षाओ को सजाया एवं टीचर्स ने आराम किया। विधार्थियों ने टीचर्स की भूमिका अदा कर कक्षाओ में पढाया। प्राचार्य श्रीमती किरण वाधवानी ने कक्षाओ में जाकर जजमेंट किया। जिसमे 8 कक्षाए अव्वल रही। सभी कक्षाओ में टीचर्स की उपस्थिति में डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्ण का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया। वही स्वच्छता को ध्यान मेें रखकर बच्चो को शपथ दिलवाई कि वे स्वच्छता पर ध्यान रखे। पालिथीन प्रयोग न करे कपडे की थेली इस्तेमाल करेगे एवं कचरा सडक पर न फेंकेगे। बच्चो ने शपथ ली एवं इस अवसर पर शिक्षिकाए उपस्थित थी।
Comments