इस फेस्टिव सीजन लांच हुआ बाला का नया गाना 'डोंट बी शाई


आयुष्मान का लुक दर्शकों के लिए बेहद दिलचस्प बना


मुंबई। जब से बाला का ट्रेलर लॉन्च हुआ है, आयुष्मान खुराना का लुक दर्शकों के लिए बेहद दिलचस्प बन गया है ,ख़ास तौर पर उनके फैंस, जो उनकी परफॉरमेंस और फिल्म की दिल खुश कर देने वाली कहानी के बारे में बात करना बंद नहीं कर सकते हैं। लम्बे समय से इंतजार की जा रही इस कॉमेडी फिल्म के मेकर्स ने आज एक जैसे टाइटल के साथ रूज के पॉपुलर सांग का नया वर्जन 'डोंट बी शाई' लांच किया है। गाने के बीट्स में आयुष्मान खुराना के बोल के साथ इस रिप्राइज्ड वर्जन को सफल म्यूजिक कंपोजर सचिनजिगर ने कंपोज किया गया है। इस गीत को शाल्मली और बादशाह ने अपने नम्र और मजेदार रैप के साथ गाया है।
2000 के दशक की शुरुआत में एक संस्कारी गीत बन चुके इस गाने को रिक्रिएट करने के बारे में बताते हुए कंपोजर जोड़ी सचिन-जिगर कहते हैं, "ये गाना निश्चित रूप से हमारे कॉलेज की यादों को ताजा कर देता है और मुझे यकीन है कि यह सबसे पॉपुलर सांग्स में से एक है जिस पर डांस भी किया जा सकता है। हमने ऑरिजिनल गाने से कुछ आइडिया और प्यारी हुकलाइन ली है। इसमें एक सुंदर बांसुरी का टुकड़ा है जिसे हमने पुन: उपयोग करने की कोशिश की है और युवाओं को इसका आनंद लेने के लिए इसे और ज्यादा टाइमली और रिलेवेंट बनाने की कोशिश की है। जो कि सचिन-जिगर के टेस्ट को भी बरकरार रखता है।
कंपोजर्स की जोड़ी ने आगे कहा कि,"यह गाना फिल्म की कहानी के लिए एकदम सटीक है और हमने वास्तव में इसे अपने तरीके से फिर से लाने की चुनौती ली है। असल में बड़ी चुनौती ऑरिजिनल गाने की गरिमा और विरासत को बनाए रखना था। यह पेप्पी डांस नंबर फिल्म की थीम के साथ अच्छी तरह से मैच खा रहा है और निश्चित रूप से इस फेस्टिव सीजन में म्यूजिक लवर्स से थम्ब्सअप प्राप्त करने के लिए तैयार है।


Comments