वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (रेडियो) साकेत प्रकाश पाण्डेय द्वारा शस्त्रों, वाहनों एवं संचार उपकरणों का पूजन
भोपाल । पुलिस दूरसंचार मुख्यालय भोपाल में मनाया गया दशहरा पर्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (रेडियो) साकेत प्रकाश पाण्डेय द्वारा शस्त्रों, वाहनों एवं संचार उपकरणों का पूजन किया। पुलिस दूरसंचार मुख्यालय भोपाल में बुराई पर अच्छाई की विजय का पर्व दशहरा मनाया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (रेडियो) साकेत प्रकाश पाण्डेय द्वारा इस कार्यक्रम में शस्त्रों, पुलिस वाहनों तथा पुलिस संचार उपकरणों का पूजन किया गया । श्री पाण्डेय द्वारा इस कार्यक्रम में उपस्थित पुलिसकर्मियों को दशहरा पर्व की शुभकामनायें दी । उन्होने पुलिसकर्मियों को अपने कर्तव्य का निर्वाह निष्ठा एवं लगन से करने के लिये प्रेरित किया । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक (रेडियो) डायल-100 बीएम शाक्य , सहायक पुलिस महानिरीक्षक अभिषेक दीवान , पुलिस अधीक्षक (रेडियो) महफूज खान , उपपुलिस अधीक्षक डायल-100 धर्मवीर सिंह , उपपुलिस अधीक्षक ( ऑपरेशन /ट्रेनिंग) शिव कुमार गुप्ता , उपपुलिस अधीक्षक (रेडियो) विनायक शर्मा उपपुलिस अधीक्षक (रेडियो) एचएन अहिरवार , उपपुलिस अधीक्षक (रेडियो) विनायक शर्मा , उपपुलिस अधीक्षक (रेडियो) संजय दुबे , उपपुलिस अधीक्षक (रेडियो) सुरेश मार्सकोले, उपपुलिस अधीक्षक (रेडियो) पन्ना लाल तिवारी तथा बड़ी संख्या में पुलिस दूरसंचार मुख्यालय तथा राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम डायल-100 भोपाल के अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मिलित हुये ।
Comments