बाला के लीड स्टार्स ने इस फिल्म के साथ अपनी पुरानी यादों को ताज़ा किया


भूमि पेडनेकर और यामी गौतम ने पहले भी किया है आयुष्मान खुराना के साथ काम


मुम्बई। अपनी अजीब तरह की कॉमिक अपील और आकर्षक विषय के साथ मैडॉक फिल्म्स प्रोडक्शन की आगामी रोमांटिक, कॉमेडी फिल्म बाला ने अभी से निर्माताओं, सिनेमा प्रेमियों के बीच काफी चर्चा पैदा कर दी है। हालांकि रिफ्रेशिंग कंटेंट के अलावा दर्शकों को जिस चीज की उम्मीद है वह फिल्म की अनूठी कास्टिंग है।
जियो स्टूडियोज और दिनेश विजान द्वारा प्रस्तुत फिल्म बाला में आयुष्मान खुराना, भूमि पेडनेकर और यामी गौतम मुख्य किरदार की भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म में दिलचस्प बात यह है कि इन दोनों उत्साही अभिनेत्रियों ने पहले भी आयुष्मान के साथ काम किया है और उनके साथ इनकी शानदार केमिस्ट्री ने स्क्रीन पर जादू बिखेर चुके हैं।
आयुष्मान के करियर की पहली और हिट फिल्म बड़े पर्दे पर विक्की डोनर थी, जिसमे उनके साथ यामी गौतम भी लीड रोल में थी । आयुष्मान और भूमि ने साथ में दो ब्लॉकबस्टर हिट्स फिल्मे दम लगा के हईशा और शुभ मंगल सावधान दी है। अब बाला के साथ यह दोनों सक्सेस की पापपहैट्रिक लगाने को तैयार है । बाला 8 नवंबर को रिलीज़ होने के लिए  पूरी तरह से तैयार है और 7 नवंबर को इसका प्रिव्यू दिखाया जाएगा। बता दें की  आयुष्मान खुराना इन दोनों सुन्दर अभिनेत्रियों के स्क्रीन पर पहले लवर बॉय थे । यामी और भूमि ने विक्की डोनर और दम लगा के हईशा में आयुष्मान के साथ बॉलीवुड डेब्यू किया था।
आयुष्मान ने भूमि और यामी के साथ एक बार फिर से काम करने के बारे में कहा कि बाला वास्तव में मेरे लिए एक विशेष फिल्म है, क्योंकि यह भूमि और यामी के साथ बिताए हुए पुराने पलों को फिर से जीने का मौका दिया हैं। यामी के साथ पहली फिल्म में मेरी जोड़ी को दर्शकों ने काफी सराहा था और मैं भूमि के साथ अपनी ऑन.स्क्रीन केमिस्ट्री के लिए भी यही कह सकता हूं। बाला में मैं उन दोनों के साथ एक बहुत ही अलग सी स्थिति में दिखाई देता हूँ । मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को हम तीनों को एक साथ देखने में मजा आएगा।
आयुष्मान के उत्साह को देखते हुए उनकी सह.कलाकार भूमि ने कहा, आयुष्मान मेरे दिल में एक विशेष स्थान रखते हैं क्योंकि मेरे करियर की पहली फिल्म आयुष्मान के साथ थी। वह असाधारण रूप से प्रतिभाशाली इंसान हैं और उनके साथ काम करना काफी मजेदार है। मुझे खुशी है कि हमें अपनी पिछली फिल्मों से बेहद प्यार मिला। मुझे उम्मीद है कि बाला में भी हमारे काम को उसी तरह से सराहा जाएगा। 
यामी ने भी उत्साहित होते हुए कहा मैंने सात साल पहले आयुष्मान के साथ अपना डेब्यू किया था और फिर से उनके साथ काम करने में बहुत अच्छा लग रहा है। विक्की डोनर में हमारी नई जोड़ी को ऑडियंस का बहुत प्यार मिला था अब मैं यह देखना चाहती हूँ कि ऑडियंस बाला में हमारे बारे में क्या राय रखती है। निश्चित तौर पर हम प्रतिभाओं के इस खजाने को फिर से स्क्रीन पर देखने के लिए अब और इंतज़ार नहीं कर सकते। 


Comments