भोपाल। आख़िरकार इंतज़ार ख़त्म हुआ! टीज़र पोस्टर और अत्यधिक प्रतीक्षित सांग 'याद पिया की आने लगी' में अपने दिलचस्प किरदार और लुक्स के लिए शानदार प्रतिक्रिया मिलने के बाद दिव्या खोसला कुमार ने फाल्गुनी पाठक के लोकप्रिय री-क्रिएटेड सांग 'याद पिया की आने लगी' को रिलीज़ कर दिया ।
अपने करियर के शुरुआती दौर में कुछ म्यूजिक वीडियो में नज़र आने के बाद से हालिया टी-सीरीज़ के '' कभी यादों में आओ '' से लेकर एक और पेप्पी सांग 'याद पिया की आने लगी' का हिस्सा बनकर दिव्या बेहद ख़ुश है यह सांग निर्देशक जोड़ी राधिका राव और विनय सप्रू द्वारा डायरेक्ट किया गया है। यह सांग दिव्या के लिए बहुत ही ख़ास है क्योंकि इसमें वह एकदम नए-नवेले अवतार में दिखाई देंगी जिसे इससे पहले कभी नहीं देखा गया होगा। दिलचस्प बात यह है कि इस सांग में एक्टर-डायरेक्टर चार अलग-अलग लुक में नज़र आएँगी- कॉलेज स्टूडेंट, नए जमाने की दुल्हन, फिल्म स्टार और शांत भविष्यवादी थीम जोकि स्पेशल इफ़ेक्ट से काफी प्रभावी बनाई गई है ।
इस म्यूजिक विडियो को बनाने का आईडिया राधिका और विनय का था फिर वो चाहे इस सांग को री-क्रिएट करना हो या फिर इसमें दिव्या को लेना हो या सांग में दिव्या का लुक। जिस तरह से इस विडियो को बनाया गया है उसे लेकर दिव्या बहुत ख़ुश है । दिव्या ने कहा “यह सांग मेरे लिए बहुत खास है, क्योंकि यह आपके द्वारा देखें जाने वाले अन्य म्यूजिक वीडियो की तुलना में काफी अलग है। जब राधिकाजी और विनयजी ने इस म्यूजिक विडियो को लेकर अपना विज़न मेरे सामने सामने रखा तो मैं तुंरत इसके लिए तैयार हो गई। मैंने सांग की शूटिंग के दौरान विभिन्न दिलचस्प अवतारों का मज़ा लिया. मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को भी उतना ही मजा आएगा जितना हमें इसे बनाने में आया।
राधिका राव और विनय सप्रू कहते हैं. हमारे द्वारा निर्देशित जितने भी सांग है उनमे "याद पिया की आने लगी" हमारे दिल के सबसे करीब हैं। इसलिए इस रीक्रिएटेड वर्जन के लिए हमें एक यंग और स्पेशल फेस चाहिए था जिसकी सुंदरता आकर्षित कर सकें और इसके लिए दिव्या सबसे परफेक्ट चॉइस थी। उनकी मौजदगी इस सांग को एक नए स्तर पर लें गई है। क्रिएटिव कम्पोजीशन के अलावा यह सांग स्पेशल इफ़ेक्ट और कहानी से भरपूर है। हमें पूरा यकीन है कि यह सांग सभी ऐज ग्रुप के श्रोताओं के साथ अच्छा तालमेल स्थापित करेगा जैसा कि हमारे ओरिजनल सांग ने किया था।
गुलशन कुमार एंड टी-सीरीज़ द्वारा प्रस्तुत, भूषण कुमार की 'याद पिया की आने लगी', जानी द्वारा लिखा गया है जिसे नेहा कक्कड़ ने अपनी आवाज़ से और भी शानदार बनाया है। इसे तनिष्क बागची ने कंपोज्ड किया है।
Comments