दुल्हन के रूप में पहुंची मॉडल, रैंपवॉक में दिखाया जलवा


-मिरेकल फाउंडेशन ग्रुप ने आयोजित किया टैलेंट हंट सीजन -4


भोपाल। टैलेंट हंट सीजन-4 में प्रतिभागी बन पहुंची 250 मॉडलों ने जब दुल्हनों के लिबास में रैंपवॉक करना शुरू किया तो आयोजन स्थल में मौजूद हर कोई दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर हो गया। मौका था, राजधानी के मिरेकल फाउंडेशन ग्रुप द्वारा राजधानी के कैपिटल माल में आयोजित टैलेंट हंट सीजन-4 में अपना हुनर दिखाने का। मिरेकल फाउंडेशन की अध्यक्ष पिंकी शर्मा ने बताया कि इस आयोजन में राजधानी सहित विदिशा, सीहोर, होशंगाबाद, मंडीदीप, रायसेन सहित आसपास के प्रतिभागी  शामिल रहे।पिंकी शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में 250 इंट्री हुई थी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रश्मि अग्रवाल और रामबाबू शर्मा थे। इसके अलावा विशेष अतिथि के तौर पर हरि पाटीदार, रोहित राज,  आशिक भोपाली, निधि सिंह, ज्योति दुबे, मोहन पाटीदार, मिसेस क्लासिक इंडिया 2019 निमिषा सक्सेना, रेनू यादव शामिल रही। इस अवसर पर कोरियोग्राफर सम्मान से रजत खरे, विजेता शर्मा, मनीष रैकवार को सम्मानित किया गया।



इस आयोजन में स्कूली छात्रों ने एकल एवं सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया। साथ ही  महिलाओं ने भी नृत्यों की शानदार प्रस्तुति दी। इस दौरान जब प्रतिभागी महिलाएं सजी-धजी दुल्हनों का लिबास पहनकर स्टेज में रैंपवॉक पर निकली तो उस समय का नजारा देखते ही बन रहा था। दुल्हनों का रैंपवॉक देख पूरा हाल तालियों की गड़गड़ाहट से गुंजायमान हो गया। हर तरफ उत्साह और उल्लास का ऐसा वातावरण दिख रहा था कि मानों पूरी कायनात धरती पर उतर आई हो।



कार्यक्रम के समापन में प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर अतिथियों ने उनका हौंसला भी बढ़ाया। कार्यक्रम की आयोजक पिंकी शर्मा ने अंत में सभी प्रतिभागी और अतिथियों का इस आयोजन की सफलता पर आभार जताया।



Comments