बच्चों को प्रोत्साहन देने के साथ मिलेगा अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर
भोपाल। मिरेकल फाउंडेशन ग्रुप विगत 4 वर्षों से बच्चों को प्रोत्साहन देने एवं उनको एक अच्छा मंच प्रदान करने में लगा है। गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मिरेकल गु्रप टैलेंट हंट आयोजित किया जा रहा है । उक्त जानकरी देते हुए पिंकी शर्मा ने बताया कि राजधानी भोपाल के कैपिटल मॉल में 24 नवम्बर को टैलेंट हंट का आयोजन किया गया है जिसमें नाच, गाना, मॉडलिंग और बच्चों का रैंप वॉक रखा गया है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व स्कूल शिक्षा मंत्री दीपक जोशी, समाजसेवी रश्मि अग्रवाल और रामबाबू शर्मा रहेंगे । कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर मिसस क्लासिक इंडिया निमिषा सक्सेना, सीमा चौहान, निधी सिंह, सुमित पचौरी, मनीष रघुवंशी, डा. रेनू यादव, सोनल दीक्षित, मनीष मालवीय, रोहित राज, आईबी शर्मा, हरि पाटीदार, भूपेंद्र राजपूत, वसीम अली, मोहन पाटीदार, नजीर कुरैशी, ज्योति दुबे, स्वाति जोशी, मनोज रावत रहेंगे। इस दौरान कार्यक्रम में भोपाल के सबसे अच्छे कोरियोग्राफर विजेता शर्मा, मनीष रायकवार, जावेद अली और सुजल को सम्मानित किया जाएगा। पिंकी शर्मा ने बताया कि इस समूह से निकले बहुत से बच्चे फिल्म उद्योग मुंबई में काम कर रहे है। इस मंच पर हर पार्टिसिपेंट को पुरस्कार दिया जाता है और उम्र का कोई बन्धन नहीं होता है। पिंकी शर्मा भोपाल के थिएटर जगत के कलाकरों और निर्देशकों का भी सम्मान करेंगी। साथ ही इस प्रोग्राम में हिस्सा लेने बच्चे सिहोरे, होशंगाबाद, विदिशा सहित कई जिलों से आ रहे है।
Comments