खजुराहो भ्रमण पर आने वाले देसी और विदेशी पर्यटकों के लिए एक बहुत ही बेहतरीन सुविधा
खजुराहो l पर्यटन नगरी खजुराहो से भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई को जोड़ने वाली एयरलाइंस, टाटा ग्रुप की विस्तारा एयरलाइंस का आज से खजुराहो से विस्तार किया गया ,जिसके तहत खजुराहो भ्रमण पर आने वाले देसी और विदेशी पर्यटकों के लिए एक बहुत ही बेहतरीन सुविधा प्राप्त हो गई है l खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के सांसद विष्णु दत्त शर्मा के विशेष प्रयासों के चलते पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अत्याधिक सुविधाएं प्रदान करने के मद्देनजर किए गए वायदे के अनुरूप, खजुराहो बनारस दिल्ली और मुंबई तक जाने वाली देसी और विदेशी पर्यटकों को विशेष सुविधा प्रदान करते हुए नई एयरलाइंस का शुभारंभ किया गया, सांसद महोदय ने बताया कि आने वाले समय में खजुराहो को और भी अन्य पर्यटन स्थलों से सीधे हवाई सेवा से जोड़ा जाएगा वहीं खजुराहो के पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा देने कै नजरिए से यहां अन्य सुविधाएं भी शीघ्र अति शीघ्र प्रदान की जाएंगी, जिसमें एयर कनेक्टिविटी के अलावा रेलवे कनेक्टिविटी एवं सड़क मार्ग को अच्छा करना भी एक उद्देश्य होगा । जैसे ही अपने निर्धारित समय पर विस्तारा एयरवेज की फ्लाइट खजुराहो पहुंची वैसे ही रनवे में एयरलाइंस को ,शुद्ध जल से फव्वारे के माध्यम से वर्षा की गई जो एक बहुत ही खूबसूरत नजारा था ।
वही एरोड्रम ऑफिसर प्रदीप कुमार ने बताया कि खजुराहो एयरपोर्ट में वह सभी सुविधाएं प्राप्त हैं जो एक अंतरराष्ट्रीय स्तर के एयरपोर्ट में होनी चाहिए, आपने कहा की खजुराहो एयरपोर्ट में अगर नाईट हाल्टिंग पार्किंग व्यवस्था होने लगे तो इससे एयरपोर्ट की इकॉनमी में भी वृद्धि होगी, साथ ही आपने कहा खजुराहो को कुछ घरेलू उड़ानों से भी जोड़ा जाएगा, वही आज से शुरू हुए इस नए एयरलाइंस में आए हुए यात्रियों का खजुराहो पर्यटन विकास समिति के सदस्य योगेंद्र सिंह चंदेल, विनोद कुमार सेन, राशिद खान, सचिन ताम्रकार, आसाराम पाल सहित कई लोगों ने आए हुए पर्यटकों को पुष्प हार पहनाकर एवं मुंह मीठा करा कर स्वागत किया ।
उद्घाटन अवसर पर खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के सांसद विष्णु दत्त शर्मा के अलावा भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष मलखान सिंह, जिला महामंत्री अरविंद पटेरिया ,पन्ना से शतानंद गौतम ,वरिष्ठ भाजपा नेता हरिनारायण अवस्थी, अजय कुमार मिश्रा, श्याम बाबू त्रिवेदी, दिनेश गौतम, राजू बाजपेई, रामगोपाल शर्मा, कमलेश उपाध्याय, पुष्पेंद्र अवस्थी, दिनेश अग्निहोत्री, बृज गोपाल अवस्थी, सुनील पांडे, जगदीश पटेल, भैया अवस्थी सहित बड़ी संख्या में पर्यटन क्षेत्र से जुड़े हुए लोग एवं एयरलाइंस कंपनी के कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहे
Comments