दे ताल-भोपाल: अब बोट क्लब पर होंगी हेल्थ एण्ड क्लीन एक्टिविटी


15 दिसंबर से हर सण्डे सुबह 6 से 8 बजे तक कीजिए इंजॉय


भोपाल। अगले रविवार यानि 15 दिसंबर से हर सण्डे बोट क्लब पर हेल्थ एण्ड क्लीन एक्टिविटी होंगी। सुबह 6 से 8 बजे तक फुटबॉल, गली क्रिकेट, बैडमिंटन, पिट्टू, फ्रिस्बी, रस्सीखेंच (टग ऑफ वॉर) म्यूजिकल चेयर, रस्सीकूद, स्केटिंग, साईकिलिंग के अलावा फिटनेस के लिए जुम्बा, एरोबिक्स और योगा होगा। नगर निगम आयुक्त विजय दत्ता ने इस पूरे प्रोग्राम के बारे में शनिवार को मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि दे ताल-भोपाल के नाम से हर रविवार बोट क्लब पर इस तरह के आयोजन होंगे। नगर निगम सहित बीसीएलएल और ट्राफिक पुलिस की मदद से 15 दिसंबर से इसकी शुरूआत की जा रही है।


नगर निगम आयुक्त विजय दत्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना, पर्यावरण संरक्षण, लोगों में मेल-मिलाप, अच्छा सामाजिक सौहार्द बनाना, स्वास्थ्य, खेलों, साईकिलिंग, वॉकिंग और व्यायाम के प्रति लोगों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से दे ताल-भोपाल कार्यक्रम की शुरूआत की जा रही है। इस आयोजन में ट्रैफिक पुलिस लोगों को सड़क सुरक्षा की जानकारी और मार्गदर्शन भी देगी। दे ताल-भोपाल कार्यक्रम बोट क्लब होगा। जिसमें फुटबॉल, गली क्रिकेट, बैडमिंटन, पिट्टू, फ्रिस्बी, रस्सीखेंच (टग ऑफ वॉर) म्यूजिकल चेयर, रस्सीकूद, स्केटिंग, साईकिलिंग के अलावा फिटनेस के लिए जुम्बा, एरोबिक्स और योगा भी कराया जाएगा। बच्चों के लिए विशेष खेल प्रतियोगिताएं होंगी, जबकि महिलाएं भी इसमें हिस्सा ले सकती हैं। आयुक्त श्री दत्ता ने बताया कि स्कूल-कॉलेजों के छात्र समूह सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करना चाहते हैं तो वह दे ताल-भोपाल के मंच या कार्यालय में पर संपर्क कर सकते हैं।


Comments