ऐंजिल्स वेलफेयर सोसायटी ने अपना घर में दी खाद्य सामग्री
भोपाल। सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में विभिन्न गतिविधियां आयोजित करने वाली समिति ऐंजिल्स वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में सदस्यों द्वारा कोलार रोड स्थित वृद्धाश्रम 'अपना घरÓ में निवासरत वृद्धजनों हेतु खाद्य सामग्री वृद्धाश्रम के संचालकों को दान स्वरुप प्रदान की गई । कपड़े के थैले भी वृद्धजनों को वितरित किए गए । उक्त जानकारी प्रदान करते हुए समिति की सचिव समता अग्रवाल ने बताया कि इस दौरान वृद्धजनों व समिति के सदस्यों द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति भी दी गई जिसका सभी ने भरपूर आनंद प्राप्त किया । समस्त वृद्धजनों के मुखमंडल पर अत्यधिक मुस्कुराहट देख कर हम सभी को अत्यंत सुखद अनुभूति हुई । इस आयोजन में समिति के सदस्यों, ऋ तु जैन, जयश्री अग्निहोत्री, मानव अग्निहोत्री, निशा, रितु हूरा, मालती, संजय कुदेसिया, रश्मि जैन, रेशमा कामदार, नन्दिनी गुप्ता, रुची तिवारी, शोभा गुप्ता, कल्पना खण्डेलवाल, स्वर्णिमा कांडा, रीना महेश्वरी, श्रुति, कमल जीत माहेश्वरी आदि ने तन मन धन से सहयोग प्रदान किया । शैलेंद्र ठाकुर ने रक्तचाप नापने की मशीन दी, जो वृद्धजनों के लिए अत्यंत उपयोगी है । अपना घर की संचालिका माधुरी मिश्रा ने समिति का आभार व्यक्त किया ।
Comments