भोपाल । महाराष्ट्र में हुई साधु संतों की हत्या को लेकर मिर्ची बाबा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का बड़ी संख्या में साधुओं को लेकर घेराव किया जाएगा। दरअसल महाराष्ट्र के जिला पालघर में दो साधुओं के पुलिस की मौजूदगी में उनकी लाठी डंडो से पीटकर उनकी हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि दोनों साधु किसी ब्रह्मलीन संत की समाधि के कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे तो वही रास्ते में उनको किसी समुदाये के लोगो ने कोरोना संक्रमण के नाम पर घेर लिया और लाठी डंडो से पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी।
इस मामले में महाराष्ट्र सरकार पर घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए धर्म गुरु आचार्य स्वामी वैराग्यानन्द उर्फ मिर्ची बाबा ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि ऐसे ही अगर साधु संतों की हत्या होती रही तो कैसे क्या होगा । वही उन्होंने महारास्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे को बड़े शब्दो मे चेताबनी दी कि पहले तो इस मामले की गम्भीरता से जांच कराई जाए और जो दोषी है उनके के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की है । उन्होंने कहा कि जैसे ही यह लॉक डाउन खत्म होगा तो हम सभी साधु संत बड़ी संख्या में महारास्ट्र के सीएम का घेराव करेंगे।
Comments