भोपाल । क्षत्रिय समाज के पुनरुत्थान के लिए कई वर्षों से सक्रिय समाजसेवी एवं विश्व क्षत्रिय अखाड़ा संस्कार शाला की संस्थापक आरती सिंह चौहान को उनके सक्रिय योगदान को ध्यान में रखते हुए सम्पूर्ण भारत के क्षत्रिय समाज व संगठन के सशक्तिकरण के लिए गठित शीर्ष संस्था राष्ट्रीय क्षत्रिय जन संसद की गवर्निंग कौंसिल का सदस्य मनोनीत किया गया है। इसके साथ ही क्षत्रिय अधिकार न्याय मोर्चा का मध्यप्रदेश का वीरांगना संयोजक भी मनोनीत किया गया है। आरती सिंह की नियुक्ति राष्ट्रीय क्षत्रिय जन संसद की गवर्निंग कौंसिल की आम बैठक में सदन नेता कु. अजय सिंह के प्रस्ताव पर सभापति महेश पाटील-बेनाडीकर ने की है। आरती चौहान को मिली इस नई जिम्मेदारी से राष्ट्रके क्षत्रिय समाज में हर्ष का वातावरण है। उनके ईष्ट मित्रों ने इस नई जिम्मेदारी पर ढेरों बधाई दी है।
Comments