राममंदिर निर्माण मुहुर्त पर सवाल उठाकर दिग्विजय सिंह आए भाजपा के निशाने पर
भोपाल । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और अपने विवादित बयानो के कारण हमेशा चर्चा में रहने वाले दिग्विजय सिंह एक बार फिर राममंदिर निर्माण के भूमि पूजन कार्यक्रम के मुहुर्त को लेकर भाजपा के निशाने पर आ गए है। भाजपा ने इस मामले में उन पर चारो और से हमले किए है। प्रदेश मीडिया वार्ताकार दुर्गेश केसवानी ने भी इस मुद्दे पर एक पेरोडी ट्वीट कर दिग्विजय सिंह को पूजन कार्यक्रम के मुहुर्त पर सवाल उठाने पर करारा जवाब दिया है। केसवानी ने कहा है कि जो सारी सृष्टि के रचयिता है उसके लिए मुहूर्त की बात कर कांग्रेस इस मुद्दे पर फिर राजनीति कर रही है। बता दें कि दिग्विजय सिंह ने कहा है कि देश में 90 प्रतिशत हिंदू मुहूर्त, ग्रह दशा, ज्योतिष, चौघड़िया, धार्मिक विज्ञान आदि को मानते हैं। इस मामले पर मैं तटस्थ हूं और कहता हूं कि 5 अगस्त को शिलान्यास का कोई मुहूर्त नहीं है तथा ये सीधे धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ है। इससे पहले भी दिग्विजय सिंह ने धर्मगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के विचार पर गौर करने और सभी प्रमाणित शंकराचार्यों को भूमि पूजन कार्यक्रम में आमंत्रित करने की बात कही थी। इस मामले पर बीजेपी नेता दुर्गेश केसवानी ने ट्वीट कर कहा है कि सारी सृष्टि जिसकी रचना है तुम उसके लिए मुहूर्त की बात करते हो। समय और मृत्यु जिसके अधीन है उसपर सवाल खड़े करते हो। केसवानी ने लिखा है कि राम नाम जहां आ जाए वहां सब शुभ हो जाता है, लेकिन दिग्विजय सिंह ऐसी शुभ घड़ी में भी राजनीति कर रहे हैं।
यह है केसवानी का ट्वीट
सारी सृष्टि जिसकी रचना है
तुम उसके लिए मुहूर्त की बात करते हो।
समय और मृत्यु जिसके अधीन
उस पर सवाल तुम खड़े करते हो।
राम नाम जहाँ आ जाये
वहां सबकुछ शुभ हो जाता है।
मुहूर्त तो क्या समस्त जग भी
प्रभु के अनुकूल हो जाता है।
ऐसी शुभ घड़ी में भी तुम
राजनीति करते हो।
Comments