मप्र में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है - यश भारतीय
भोपाल। समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश यश भारतीय ने कहा है कि प्रवक्ता आज स्थिति ये हो गई है कि यदि किसी व्यक्ति के साथ अन्याय हो रहा है तो वो सरकार और प्रशासन के माध्यम से न्याय नही पा सकता विशेषकर यदि वो पिछड़ा वंचित समाज से है तो ये स्थिति और अधिक बढ़ जाती है ऐसा ही अभी हो रहा है रीवा के सेन परिवार के साथ, परिवार के दो नोजवानों की हत्या को पहले पुलिस पानी मे डूबने से हुई मृत्यु बताती रही उसके बाद गाड़ी से एक्सीडेंट बताने लगी है जबकि परिवार लगातार हत्या का मुकदमा दर्ज करने के लिए एफआईआर करने की बात कर रहा है लेकिन जिला प्रशासन हो या राज्य प्रशासन सभी पीड़ित परिवार को झूठे आश्वासन देकर उनको गुमराह कर रहे है आज स्थिति ये है कि पीड़ित परिवार के अन्य सदस्य भी भयभीत है उनकी सुरक्षा की भी कोई व्यवस्था नही की जा रही है ।
जिला रीवा के मनगवां थाने की इस घटना को लेकर पीड़ित परिवार और अन्य पिछड़े शोषित वंचित समाजिक जनों ले साथ रीवा में भूख हड़ताल कर चुका है , मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन, आई जी, डीजीपी ,कलेक्टर के नाम से ज्ञापन भी दे चुके है उसके बाद न्याय नही मिलने पर, भोपाल राजधानी में 12 अक्टूबर से लगातार धरने पर बैठा है ।
कानून व्यवस्था के बुरे हाल
प्रदेश में कानून व्यवस्था के बुरे हाल है इसी रीवा के इसी थाने में महिला के साथ कई पुलिस अधिकारियों द्वारा शोषण की भी खबर मिली है प्रेस के साथियों के माध्यम से । इससे पूर्व गुना में दलितों के ऊपर लाठी भांजी गई थी जिसपर ग्वालियर चंबल रेंज आई जी राजा बाबू सिंह जी , कलेक्टर गुना, एस पी गुना को हटाया गया लगातार प्रदेश में यदि कानून व्यवस्था बिगड़ रही है तो क्यो गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को बदला जा रहा है ऐसा प्रतीत होता है सरकार चलाने में अक्षम है शिवराज सरकार इनके राज्य में न्याय की उमीद करना अत्याधिक मुश्किल होता जा रहा है ।
Comments