गज्जू सोनकर का साथ देने वाला फरार इनामी रजनीश वर्मा एनएसए में गिरफ्तार
जबलपुर। सात नवंबर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि राजकुमार उर्फ बाबूनाटी सोनकर, गज्जू उर्फ गजेन्द्र सोनकर एवं सोनू उर्फ महेन्द्र सोनकर के संयुक्त स्वामित्व एवं संरक्षण में जुआ फड़ बैठा हुआ है। सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी कर दबिश देते हुये 41 जुआडियों को जुआ खेलते हुये रंगे हाथ पकड़ा गया था, उनके कब्जे से सात लाख 40 हजार रूपये नगद एवं ताश के 52 पत्ते तथा 42 मोबाईल जप्त किये गये थे। तलाशी के दौरान दो देशी कार्बाईन सहित 17 हथियार, 19 मैग्जीन, विभिन्न बोर के 1478 राउंड तथा स्टील का फरसा, बका, खड़ग एवं जंगली जानवर की सींग के टुकड़े मिले थे, पूछताछ पर सोनू उर्फ महेन्द्र सोनकर ने देशी रिवाल्वर साथी रजनीश वर्मा के पास होना बताया था, रजनीश वर्मा जो कि गज्जू सोनकर एवं महेन्द्र उर्फ सोनू सोनकर का बहुत ही करीबी है घर पर नहीं मिला, तलाशी ली गयी तो घर पर एक पिस्टल एवं चार कारतूस मिले थे उपरोक्त मिले हथियार आदि जप्त करते हुये सोनू उर्फ महेन्द्र सोनकर, गज्जू उर्फ गजेन्द्र सोनकर, राजकुमार उर्फ बाबू नाटी सोनकर, रजनीश वर्मा के विरूद्ध अपराध क्रमांक 738/2020 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट एवं वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धारा 39, 51 के तहत कार्यवाही की गयी थी। उक्त प्रकरण की विवेचना पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्दशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अमित कुमार के निर्देशन में गठित एस.आई.टी. के द्वारा की जा रही है। प्रकरण में फरार रजनीश वर्मा एवं भाईलाल पटेल की गिरफ्तारी के लिए लगातार क्राईम ब्रांच एवं थाना स्टाफ की टीम के द्वारा दबिश दी जा रही थी, पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा रजनीश वर्मा को गिरफ्तार करने वाले या गिरफ्तारी के लिए सूचित करने वाले को पाँच हजार रूपये के नगद ईनाम से पुरूस्कृत करने की उद्घोषणा की गयी।
एक दिसम्बर को मुखबिर से सूचना पर रजनीश वर्मा उम्र 48 वर्ष निवासी बडी खेरमाई मंदिर के पास थाना हनुमाताल को पाटन बाईपास के पास फरारी काटते हुये घेराबंदी कर पकड़ कर थाना हनुमानताल लाया गया एवं सघन पूछताछ की गयी तो एक देशी कार्बाईन मलूक चंद सोनकर के द्वारा निर्मित करना बताया। मलूक चंद सोनकर उम्र 58 वर्ष निवासी भानतलैया हनुमानताल को सरगर्मी से तलाश कर अभिरक्षा में लेते हुये पूछताछ की गयी तो मलूक चंद सोनकर ने स्वीकार करते हुये बताया कि वह फर्नीचर बनाने का काम करता है, ऑफ सीजन में भौरा (लट्टू) भी बनाता है, बाबू नाटी सोनकर के तीन लड़के धर्मेन्द्र सोनकर, गज्जू सोनकर एवं सोनू सोनकर हैं, धर्मेन्द्र सोनकर की कुछ दिन पूर्व हत्या हो गयी है, बाबू नाटी सोनकर एवं उसके लडके गज्जू सोनकर एवं सोनू सोनकर जुआ खिलते आ रहे है, धर्मेन्द्र सोनकर गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी तभी से हथियार इक्कठा कर रहे थे, गज्जू सोनकर उसके पास एक बार दो पिस्टल एवं एक रिवाल्वर लेकर आया था, जिनका नम्बर एवं मार्का ग्रांडर से मिटवाया था, गज्जू एवं महेन्द्र उर्फ सोनू सोनकर उसे हथियार लेकर आते थे और उसकी साफ सफाई करवाते थे एक दिन सोनू उर्फ महेन्द्र सोनकर उसके पास एक कार्बाईन लेकर आया था और उसको खोलकर वैसी ही दूसरी कार्बाईन बनवाने के लिये लोहा स्प्रिंग वगैरह लाकर दिया था उसने ग्राइंडर एवं हैक्सा मशीन से कटिंग कर पार्ट्स बनाते हुए कार्बाइन बनाई थी। बाबू नाटी सोनकर ने उससे दो फरसा, दो खडग- बका तथा अखाड़े में लगने वाली बनेटी आदि बनवाई थी। मलूक चंद सोनकर की निशादेही पर हथियार बनाने वाले औजार, बांक, ड्रिल मशीन, हैक्सा ब्लेड, रेती, ग्राइंडर, छेनी, हथौड़ी, आदि जप्त किया गया है।
रजनीश वर्मा के विरूद्ध पाँच अपराध बलवा कर हत्या, आर्म्स एक्ट, मारपीट, अपराधियों को संरक्षण देकर फरार कटवाना एवं जुआ खिलवाना पाया जाने पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा रजनीश वर्मा के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) 1980 की धारा 3, सहपठित धारा 2 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया जाने पर आदेश के परिपालन में दिये गये निर्देशों के तहत रजनीश वर्मा पिता हनुमान प्रसाद वर्मा उम्र 48 वर्ष के विरूद्ध एनएसए का प्रकरण तैयार कर जिला दण्डाधिकारी जबलपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया था, जिला दण्डाधिकारी जबलपुर कर्मवीर शर्मा के द्वारा अपराधिक गतिविधियो केा दृष्टिगत रखते हुये रजनीश वर्मा के विरूद्ध एनएसए के तहत गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुये केन्द्रीय जेल जबलपुर में निरूद्ध कराये जाने हेतु आदेशित किये जाने पर मूल अपराध में गिरफ्तार करते हुये आज जारी एन.एस.ए. के वारंट में रजनीश वर्मा की गिरफ्तारी करते हुये केन्द्रीय जेल में निरूद्ध कराया गया। उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में पिछले 5 माह में शातिर गुण्डा-बदमाशों एवं आदतन अपराधियों पर 52 एन.एस.ए. एवं 80 जिला बदर की कार्यवाही की गयी है।
Comments