आंदोलनरत किसानों के समर्थन में उतरी जनता कांग्रेस



-बंद में किसानों के साथ खड़ी होगी पार्टी, जनता कांग्रेस सुप्रीमो डॉ माहताब राय ने की घोषणा 

नई दिल्ली । देश की राजधानी दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों के साथ अब जनता कांग्रेस पार्टी खड़ी नजर आएगी। जनता कांग्रेस सुप्रीमो डॉ माहताब राय ने किसानों की मांगों और आंदोलन को सही करार देते हुए समर्थन की घोषणा की है। 
डॉ राय ने कहा की केन्द्र सरकार द्वारा आवश्यक वस्तु अधिनियम अध्यादेश 2020 , किसान उत्पाद व्यापार और वाणिज्य अध्यादेश 2020 तथा मूल आवश्यकता पर बंदोबस्त एवं सुरक्षा समझौता बिल के तहत जो नये 3 बिल अध्यादेश लागू किये गये हैं वह पूर्णतया किसान विरोधी हैं ।
मोदी सरकार विकास के नाम पर तुगलकी फरमान पर फरमान जारी कर रही है बिना यह सोचे समझे कि इस तरह के विकासों की देश की जनता को आवश्यकता ही नहीं ।
वर्तमान में जनता कांग्रेस इस किसान आंदोलन का समर्थन कर केन्द्र सरकार से इन किसान विरोधी फैसलों को वापस लेने का अनुरोध करती है। 


Comments