बसंतोत्सव व्यंजन मेला का आयोजन 19 को

 

-कृष्णा सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था के आयोजन में बिखरेंगे खुशियों के रंग

भोपाल। राजधानी की सुप्रसिद्ध कृष्णा सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था द्वारा आगामी 19 फरवरी को बसंतोत्सव व्यंजन मेला का आयोजन किया जा रहा है। उक्त जानकारी देते हुए कृष्णा सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था की अध्यक्ष किरण खरे ने बताया कि गोविन्दपुरा विधानसभा क्षेत्र की लाडली, सौम्य, गरिमामयी व्यक्तित्व और सरल स्वभाव की धनी विधायक श्रीमती कृष्णा गौर  के सानिध्य में होशंगाबाद रोड़ के  दानिश नगर में स्थिति गांधी पीआर कॉलेज में बसंतोत्सव व्यंजन मेला का आयोजन किया जा रहा है। उक्त मेला प्रातः 11 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित किया  जाएगा। मेले में प्रवेश निःशुल्क रहेगा। 

कृष्णा सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था की अध्यक्ष किरण खरे ने बताया कि उक्त मेले में रंगारंग कार्यक्रम व मनोरंजन के साथ हर्षोल्लास से परिपूर्ण यह आयोजन खुशियों में रमा, उमंग और ऊर्जा से भरा रहेगा। मेले में विभिन्न व्यंजनों के स्टाल महिला उद्यमियों के द्वारा लगाया जाएगा। किरण खरे ने बताया कि  मेले के दौरान बुटीक, ज्वैलरी, बैग, हैंडीक्राफ्ट, केक बेकर, चाकलेट सब कुछ एक ही जगह मिलेगा। किरण खरे ने बताया कि संस्था का उद्देश्य इस एक दिवसीय आयोजन में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के साथ उन्हें अपनी प्रतिभा साबित करने के लिए एक मंच प्रदान करना है।

Comments