वैलेंटाइन वीक के लिए की जा रही तैयारियां

 

भोपाल।  फरवरी यानी मोहब्बत का महीना। फरवरी को लेकर आज की युवा पीढ़ी में कुछ खास ही क्रेज रहता है। अपने प्रेमी या प्रेमिका को प्रपोज करने या उसे उपहार देकर मन की बात कहने तथा सुमधुर संगीत से उसे रिझाने की हर संभव कोशिश की जाती है। ऐसे ही प्रेमी जोड़ों को लिए मेलोडीज़ ओशियन के बैनर तले प्रोड्यूस हो रहे म्यूजिक वीडियो एलबम ,जिसका फिल्मांकन का काम शहर के ब्रज श्री प्रोडक्शन ने किया है। मेलोडीज़ ओशियन के मयंक शर्मा ने बताया की शहर के होनहार युवाओ ने पूरी लगन से  इस एल्बम का निर्माण किया है भविष्य मैं और प्रोजेक्ट इनके साथ करने पर भी विचार किया जा रहा है। इस एलबम में मुख्य किरदार में ,सागर सिंह चौहान, इशिता त्रिवेदी, जाह्नवी राणा, सीता लोवंशी है। एलबम का संगीत और स्वर माधव सिंह राजपूत ने दिया है। जबकि निर्देशन अभिनव द्विवेदी एवं शुभम यादव द्वारा किया गया है। इसके तकनीकी टीम में प्रिन्स कुमार, सुयश राजपूत, प्रमोद अहिरवार शामिल हैं।

Comments