बागसेवनियां थाना के उप निरीक्षक प्रेमशंकर सिंह गहरवार की ‘निरीक्षक’ पद पर हुई पदोन्नति



एडिशनल एसपी राजेश सिंह भदौरिया ने स्टॉर लगाकर दी बधाई

भोपाल। राजधानी भोपाल के बागसेवनियां थाने के टू-आईसी प्रेमशंकर सिंह गहरवार को मध्य प्रदेश पुलिस के इंस्पेक्टर पद पर पदोन्नत किया गया है। गुरुवार को भोपाल एडिशनल एसपी राजेश भदौरिया ने प्रेमशंकर सिंह गहरवार को इंस्पेक्टर पद के पदोन्नति पर उनके कंधों पर तीसरा स्टॉर लगाकर बधाईं दी गई। वहीं बागसे​वनियां थाने में आयोजित एक सादे समरोह में भी थाना प्रभारी, स्टॉफ एवं अन्य लोगों ने भी प्रेमशंकर सिंह गहरवार को फूल-माला पहनाकर बधाईयां दी। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मूलत: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के रहने वाले प्रेमशंकर सिंह गहरवार ने राजधानी भोपाल के हमीदिया कालेज से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया था। बीते 2 दिसंबर 1980 में उन्होंने मध्यप्रदेश पुलिस के कॉन्स्टेबल पद पर भोपाल में ज्वाइन किया था। 6 अप्रैल 1988 को प्रेमशंकर सिंह गहरवार हेड कॉन्स्टेबल पद पर प्रमोट हुए थे। 10 जुलाई 2003 को उन्होंने असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के पद का प्रमोशन पाया था। प्रमोशन के बाद उनका तबादला राजगढ़ जिला कर दिया गया था। इसके उपरांत 31 मार्च 2012 को प्रेमशंकर सिंह गहरवार सब-इंस्पेक्टर पद पर प्रमोट ​हुए थे। प्रमोशन के बाद उनका तबादला रायसेन जिला किया गया था।बुधवार यानि 24 मार्च 2021 को प्रेमशंकर सिंह गहरवार को मध्य प्रदेश पुलिस के इंस्पेक्टर पद पर प्रमोट किया गया है।


Comments