यूथ कांग्रेस ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा



विधायक प्रतिनिध संजय तिवारी के भीड़ इकट्ठा करने पर हो कार्रवाई, एफआईआर की मांग

सीधी। जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में और यूथ कांग्रेस चुरहट विधानसभा अध्यक्ष विजय सिंह के द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत को चुरहट विधायक शरतेंदु तिवारी के विधायक प्रतिनिध संजय तिवारी के भीड़ इकट्ठा करने सम्बंध में ज्ञापन सौप कर मांग की है कि सख्त कार्रवाई हो और इनके  खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए नही तो यूथ कांग्रेस बड़ा आंदोलन करने को मजबूर हो जाएगी। पूर्व यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव ने कहा प्रायः ये देखा जा रहा है कि सत्ता पक्ष के सांसद विधायक तो कानून की धज्जियां उड़ाते देखे जाते है, अब तो स्थिती यह है कि विधायक प्रतिनिधि भी अपने आप को विधायक मानते हुए जनता के बीच उसी लहजे के साथ कानून तोड़ते देखे जाते हैं। जिला कांग्रेस आईटी एवं सोशल मीडिया सेल के जिला अध्यक्ष ने कहा विधायक चुरहट शरतेन्दु तिवारी के प्रतिनिधि द्वारा भीड़ इकट्ठा करते हुए कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है। इस सम्बंध में पुलिस प्रशासन सब कुछ जानते हुए भी मौन है। इस वैश्विक महामारी कोरोना से पूरा देश जूझ रहा है और चुरहट विधायक प्रतिनिधि संजय तिवारी सत्ता के मद में चूर होकर आम जनता के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं।यूथ कांग्रेस विधानसभा चुरहट के अध्यक्ष विजय सिंह ने कहा जो बच्चे देश के भविष्य होगे उन छोटे छोटे बच्चों के बारे में भी विधायक प्रतिनिधि ने नहीं सोचा और उनकी भी जान जोखिम में डाल दी। यहां आम आदमी की सुनवाई कही नहीं हो रही। चाहे मामला थाने का हो, चाहें तहसील का। हर जगह किसी भी वर्ग का गरीब हो उसकी सुनवाई कही नही है। ज्ञापन सौंपने के दौरान शिवेन्द्र सिंह सेंगर, विनय सिंह बघेल, नीरज सिंह गहरवार भी मौजूद रहे ।

Comments