भोपाल। नेशनल प्रेस यूनियन की पदाधिकारी, राष्ट्रीय सवर्ण सेवक संघ की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, विश्व ब्राह्मण महासभा ट्रस्ट की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा राष्ट्रीय गौ सेवा मंडल की राष्ट्रीय प्रभारी एवं राजधानी की जानीमानी समाजसेविका सविता मालवीय का जन्मदिन बहुत ही धूमधाम से कोलार के सर्वधर्म स्थिति वृद्धाश्रम अपना घर में बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। सविता मालवीय के जन्मदिन को मंगलमय बनाने में अपना घर की संचालिका माधुरी मिश्रा ने अहम भूमिका निभाई। जन्मदिन कार्यक्रम के आयोजन में कोरोना गाइडलाइंस का ध्यान रखते हुए वहां उपस्थिति कम संख्या में रखी गई। इस अवसर पर मिसेज इंडिया निमिषा सक्सेना, नव उद्भव संस्था की अध्यक्ष रोहिणी शर्मा, नव उद्भव की कोर मेम्बर ओमिता दास, दामिनी की आवाज संस्था की अध्यक्ष अनिता आर्य, हर्षा पाण्डेय सहित अन्य महिलाएं उपस्थित थी। सविता मालवीय के जन्मदिन आयोजन की खास बात यह रही कि इस आयोजन से सभी मौजूद महिलाओं ने कोरोना वैक्सीन की महत्ता बताते हुए अनिवार्य रूप से लगवाने का संदेश दिया।
मिर्ची बाबा ने केंद्रीय जेल अधीक्षक के कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल कहा, कैदियों के पेट काटकर उनकी स्वंत्रता और गरिमा तथा जेल की गोपनीयता कर रहे भंग भोपाल। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के महामंडलेश्वर महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद गिरी महाराज ने केंद्रीय जेल भोपाल के अधीक्षक पर कैदियों के पेट काटकर उनकी स्वंत्रता और गरिमा तथा जेल की गोपनीयता कर रहे भंग करने का आरोप लगाया है। मिर्ची बाबा ने कहा कि मुझे विशेष सूत्रों के माध्यम से पता चला है कि जेल में बंद कैदियों के पेट का हक काट कर जेल अधीक्षक ने कथावाचक अनिरुद्धाचार्य की कथा का आयोजन केंद्रीय जेल में किया गया एवं कथा के दौरान संबंधित कैदियों से समव्यावहार व बातचीत का वार्तालाप कथावाचक के यूट्यूब चैनल पर भी चलाया जा रहा है । मिर्ची बाबा ने कहा कि केन्द्रीय जेल भोपाल में वर्ष 2023 में कथावाचक हरि ठाकुर चंडीगढ़ एवं वर्ष 2024 में कथावाचक आचार्य अनिरुद्धाचार्य की बड़े स्तर पर दो भागवत कथाओं का आयोजन किया गया था। सवाल यह उठता है कि आयोजन में खर्च की गई राशि और उसकी अनुमति क्या प्रशासन से ली गई थी। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन के...
Comments