रॉकवूल का ग्राहक जुड़ाव कार्यक्रम सफलता पूर्वक आयोजित

 

-ऊर्जा दक्षता को बढ़ावा देने और कार्बन उत्सर्जन में कमी पर ध्यान केंद्रित किया

नई दिल्ली। रॉक्सुल रॉकवूल टेक्निकल इंसुलेशन इंडिया टीम ने द रॉयल डेनिश एम्बेसी इंडिया के सहयोग से 17 नवंबर को दिल्ली में सफलतापूर्वक ग्राहक जुड़ाव कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम के मुख्य रूप से भारत में डेनमार्क के महामहिम राजदूत फ्रेडी स्वेन, रॉक्सुल रॉकवूल टेक्निकल इंसुलेशन इंडिया के बिजनेस डायरेक्टर विनय प्रताप सिंह, सहित कम्पनी के अन्य स्टॉप भी उपस्थित था। उक्त कार्यक्रम  में रॉक्सुल रॉकवूल टेक्निकल इंसुलेशन इंडिया द्वारा ऊर्जा दक्षता को बढ़ावा देने और कार्बन उत्सर्जन में कमी पर ध्यान केंद्रित किया गया था। इस अवसर पर रॉक्सुल रॉकवूल टेक्निकल इंसुलेशन इंडिया के बिजनेस डायरेक्टर विनय प्रताप सिंह ने कहा कि दशकों से रॉक्सुल रॉकवूल टेक्निकल इंसुलेशन इंडिया ऊर्जा दक्षता की हिमायत कर रहा है, और यह हमारा मुख्य फोकस बना हुआ है। श्री सिंह ने कहा कि आखिरकार, हम मानते हैं कि ऊर्जा में कमी का सबसे अच्छा प्रकार सहेजी गई ऊर्जा है।

Comments