टीके के लिये मनुहार की सारिका ने, कोविड अभी सुसुप्त है, समाप्त नहीं हुआ है
भोपाल। एक तरफ वैक्सीन की अतिरिक्त खुराक का उपयोग न हो पाने के कारण एक्सपायरी डेट नजदीक आ रही है वहीं अनेक किशोर एवं उनके पालक परीक्षाओं एवं लापरवाही के चलते सेकंड डोज से दूरी बना रहे हैं। ऐसे में किशोरो में पूर्ण इम्यूनिटी की कमी आ सकती है। यह बात नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने टीके की मनुहार कायर्कम में कही ।
सारिका ने कहा कि अगले सप्ताह से 9 वी एवं 11 वीं की परीक्षायें होना है वहीं बोर्ड परीक्षाओं के कुछ ही पेपर रह गये हैं। त्यौहार का समय भी आगे है। ऐसे में किशोर बिना देरी करे कोवेैक्सीन की सेकंड डोज़ लगवा कर कोविड से सुरक्षा प्राप्त करें। सारिका ने कहा कि याद रखें दो देशाें के बीच चल रहे महायुद्ध के इस समय कोविड का विश्वव्यापी युद्ध अभी धीमा जरूर हुआ है। कोविड अभी सुसुप्त है लेकिन समाप्त होने की घोषणा नहीं हुई है। इससे विजय वैक्सीन ही दिलायेगा।
Comments