जनता के बीच का ही हो जनता का जनसेवक : राखी परमार



भोपाल। नगर पालिका वार्ड क्रमांक 84 से पार्षद प्रत्याशी हेतु श्रीमती राखी परमार  श्री खाटू श्याम मंदिर सर्व धर्म ए सेक्टर कोलार रोड भोपाल से श्रीश्याम प्रभु का पावन आशीर्वाद प्राप्त कर  दोपहर 1.30 बजे  नामांकन दाखिल किया। जिसमें वार्ड के बड़ी संख्या में सम्मानित निवासियों द्वारा चुनाव कार्यालय मकान नंबर 10 साउथ एक्सटेंशन प्रियंका नगर कोलार रोड भोपाल में उपस्थित होकर विजयश्री का आशीर्वाद प्रदान कर नामांकन दाखिल करने के लिए कोलार एसडीएम कार्यालय  तक पहुंचे। इसके बाद क्षेत्र में पीले चावल के साथ किये गए जनसंपर्क में पार्षद  प्रत्याशी राखी परमार ने कहा कि आप सभी जानते हैं कि अभी चुनाव का माहौल चल रहा है। इस चुनावी माहौल में सभी शामिल है। पर जनता को सिर्फ उन्हें ही चुनना चाहिए जो जनता के बीच में रहते हो एवं जनसेवक के रूप में कार्य करते हो तथा जिनकी छवि ईमानदार की हो। खाटू श्याम आराधना ग्रुप एवं कोलार महिला मंडल की अध्यक्ष राखी परमार ने कहा कि मतदान सबसे महत्वपूर्ण कार्य है इसलिए आप अपना जनसेवक देख कर ही चुने। जनता यह तय करे कि जिसको वह अपना अमूल्य मत दे रही है वह आपसे बीच का हो एवं  आपका काम करने के लायक हो, इसके साथ ही वह आपके अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ सके, जरूरत पड़ने पर वह आपके लिए अफसरों के सामने खड़ा हो सके। 

वार्ड 84 से पार्षद प्रत्याशी राखी परमार ने क्षेत्र की महिला मंडल के साथ मतदाता जन जागरण अभियान के माध्यम से घर-घर जाकर पीले चावल देते हुए यह संदेश दिया कि हमें अपने अधिकारों की बात स्वयं करनी पड़ेगी। हमें खुद जागरूक होना पड़ेगा क्योंकि सभी पार्टियां हम बहनों की अधिकारों की बात तो करती हैं पर जब हमारे अधिकार मांगने की बारी आती है तब हम सब से पीछे नजर आते हैं।इसीलिए आप अपना जनमत सोच समझकर ही योग्य उम्मीदवार को दें।

Comments