अग्निवीरों को भाजपा दफ्तर में चौकीदार बनाना चाहती है भाजपा : मिश्रा



कांग्रेस नेता बोले,भाजपा महासचिव विजयवर्गीय ने छिड़का युवाओं के जख्मों पर नमक 

समीक्षा एक्सप्रेस, भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के अध्यक्ष के.के. मिश्रा ने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय द्वारा दिए गए एक बयान के आधार पर कहा कि विजयवर्गीय और उनकी पार्टी देश के युवाओं को भाजपा दफ्तर में चौकीदार बनाना चाहते हैं, यह न केवल देश के युवाओं बल्कि भारतीय सेना के पराक्रम का घोर अपमान और उनके जख्मों पर नमक छिड़कने का एक बेहूदा प्रयास व बेशर्मी की पराकाष्ठा भी है। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में दिए गए विजयवर्गीय के बयान के आधार पर श्री मिश्रा ने उक्त आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे देश में जब मोदी सरकार द्वारा घोषित "अग्निपथ" योजना का उग्र विरोध हो रहा है तब अग्निवीरों को लेकर की गई इस बेहद निम्नस्तरीय टिप्पणी से गुस्से की आग और भड़क सकती है। इस टिप्पणी से भाजपा की बदनीयती के साथ ही उसकी असली मंशा और युवाओं के प्रति संघ विचारधारा की वास्तविक सोच भी पूरी तरह से उजागर हो गई है।

श्री मिश्रा ने कहा विजयवर्गीय के इस बयान को गैर जिम्मेदाराना ठहराना और समझना भी एक भूल होगी, सच्चाई तो यह है कि संघ की विचारधारा ही इस बात की पक्षधर है कि युवाओं को शिक्षा और नौकरियों से वंचित रखा जा सके, जिससे वे आरएसएस की शाखाओं में शामिल होकर संघ के घृणित एजेंडे को पूरा कर सके। श्री मिश्रा ने कहा की देश का युवा यह अच्छी तरह जानता और समझता है कि देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का एक पुत्र विधायक, दूसरा विदेश में, गृहमंत्री अमित शाह का पुत्र बिना किसी योग्यता के बीसीसीआई का सेक्रेटरी बना हुआ है और जो कैलाश विजयवर्गीय  युवाओं को भाजपा दफ्तरों का चौकीदार बनाना चाहते हैं, उनका पुत्र उनकी ही पार्टी के कई "अग्निवीरों" का हक मारकर विधायक बना हुआ है, यह क्यों, कैसे और किसलिये ?

Comments