218 करोड़ की सौगातों के साथ संतनगर में आ रहें मामा शिवराज : रामेश्वर शर्मा



मुख्यमंत्री के संत नगर आगमन को लेकर विधायक रामेश्वर ने की बड़ी बैठक

भोपाल। विकास यात्रा के तारतम्य में 20 फरवरी को शाम 5 बजे राजधानी की हुजूर विधानसभा के संत हिरादाराम नगर के शहीद हेमू कालानी स्टेडियम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचेंगे। इसी सम्बन्ध में गुरुवार को देर शाम विधायक रामेश्वर शर्मा ने कार्यक्रम को भव्य बनाने की दृष्टि से कार्यक्रम स्थल हेमू कालानी स्टेडियम पर बड़ी बैठक को सम्बोधित किया गया। श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश के जननायक 20 फरवरी को हमारे बीच होंगे, करोड़ों बहनों के भाई, भांजे भांजियों के मामा जी के आगमन को लेकर नागरिकों में भारी उत्साह है। श्री शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री  20 फरवरी को शहीद हेमू कालानी की जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में उनकी प्रतिमा का अनावरण करेंगे। 195 करोड़ से भौरी में बनने वाले प्रधानमंत्री आवास के निर्माण कार्य की आधारशिला, साथ ही संतनगर की 50 साल पुरानी मांग फाटक रोड 3 ईएमई सेंटर पर फ्लाईओवर निर्माण कार्य का भी शिलान्यास मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा। 

फ्लाईओवर खोलेगा विकास और समृद्धि के नए द्वार 

विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि फाटक के इस तरफ या उस तरफ के एक परिवार की पिछले 50 साल पुरानी मांग की वजह से फाटक रोड पर फ्लाईओवर का निर्माण होना चाहिए। बहुत सारी कोशिशें हुई लेकिन फ्लाइटओवर का निर्माण नहीं हो सका। सेना के ट्रक पर सवार होकर शव यात्रा को भी फाटक का इंतजार करना पड़ता है। फाटक रोड पर ट्रेफिक जाम की समस्या किसी से छिपी नहीं है। इस फ्लाईओवर निर्माण से संत नगर की 3 लाख आबादी सीधे तौर पर जुड़ जाएगी। यह फ्लाईओवर संत नगर में विकास और समृद्धि के लिए नया द्वार खोलेगा।

बीजेपी उजाड़ने के लिए नहीं बसाने के लिए है

विधायक रामेश्वर शर्मा ने दावा किया कि फ्लाईओवर का निर्माण होना चाहिए। यह मांग समूचे संतनगर की है, इसे हम पूरा करने जा रहे हैं। लेकिन इस फ्लाईओवर के निर्माण से पहले यहां की दुकानों की चिंता हमने पहले की। विधायक शर्मा ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया था कि फ्लाईओवर का निर्माण इस तरह से किया जाए जिससे कम से कम दुकानों को तोड़ा जा सके। जिस दिन दुकान तोड़ी जाए उन्हें फ्लाईओवर के नीचे 10 फिट मार्ग के साथ 1.5 फीसदी बड़ी दुकान मुफ्त दी जाए एवं निर्माण की अवधि में भी दुकानदारों की रोजी रोटी चलते रहे इसके लिए अस्थाई आवास की व्यवस्था भी की जाए। श्री शर्मा ने कहा कि बीजेपी उजाड़ने के लिए बसाने में भरोसा नहीं करती है। किसी को कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है। 8 महीने में यह फ्लाईओवर बनकर तैयार हो जाएगा। 

विधायक शर्मा को समर्थन एवं आनंद पत्र सौंपा

दो अधिक सामाजिक, वाणिज्यिक, रहवासी एवं दायित्वों ने पट्टे पर निर्माण एवं अन्य विकास कार्यों के लिए समर्थन एवं आनंद पत्र विधायक रामेश्वर शर्मा को सौपें। सभी स्टाल ने संत नगर में सुव्यस्थित विकास की प्रश्न के साथ-साथ विकास कार्यों के लिए हर संभव सहयोग करने की बात कही।

बैठक में यह रहे उपस्थित

इन अवसरों पर पूर्व जिला अध्यक्ष डॉक्टर धर्मेंद्र, वरिष्ठ नेता सुशील वासवानी, पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष साबू मल रिजवानी, सिंधी केंद्रीय पंचायत के उपाध्यक्ष वासुदेव वाधवानी, मंडल अध्यक्ष कमल विधान, मंडल अध्यक्ष योगेश वासवानी, पार्षद राजेश हिंगोरानी, ​​विकास मारण, पार्षद कुसुम चतुर्वेदी, राम बंसल, राहुल राजपूत, जिला महामंत्री जगदीश यादव, कटोरा संघ के अध्यक्ष कन्हैयालाल इशारानी, ​​प्रताप राय तेजवानी, चंदू भैया, ईश्वर लाल हिमथानी, अर्जुन दास मंगतानी, नरेश चोटरानी, ​​मूलचंद विधान, किशन अच्छानी, हीरो ज्ञानचंदानी, विष्णु गहानी, एल सी जनयानी, बसंत चेलानी, नवरंग धाकड़, इंदर आडवाणी, जगदीश आसवानी, नंद दादानी, सूरज यादव, बाबू चावला, राधे महाराज, अनिल मुठेले, भारती मूलचंदानी, पूनम यादव, श्याम विजयवर्गीय, राजू मीना, पृथ्वी त्रिवेदी सहित सेकड़ौ कार्यकर्ता, सामाजिक, व्यावसायिक, जिम्मेदार एवं धार्मिक कार्य के प्रतिनिधि सहित शहर के गण मान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Comments