अब तक 4 हजार 500 करोड़ रूपये से अधिक के विकास कार्यों की मिली सौगात
कोई भी पात्र हितग्राही शासकीय योजना के लाभ से वंचित नहीं रहेगा
भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रदेशवासियों को शासकीय योजनाओं का लाभ पहुँचाने के संकल्प को लेकर निकाली जा रही विकास यात्रा अब जन-सेवा का महायज्ञ बन चुकी है। इस महायज्ञ में कोई भी पात्र हितग्राही शासकीय योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहेगा। विकास यात्रा के 10वें दिन प्रदेश को अब तक 4 हजार 500 करोड़ रूपये से अधिक राशि के विकास कार्यों की सौगात मिली है। लगभग 32 हजार 575 विभिन्न जन-हितैषी विकास कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण किया जा चुका है। प्रदेश के 26 हजार 61 वार्ड और ग्राम में विकास यात्रा पहुँच चुकी है ।
संत रविदास जयंती से प्रारंभ हुई विकास यात्रा में अब तक 1743 करोड़ 92 लाख रूपये के 18 हजार 652 विकास कार्यों का लोकार्पण और 2814 करोड़ 68 लाख रूपये के 13 हजार 923 विकास कार्यों का भूमि-पूजन हुआ है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में इन विकास कार्यों के साक्षी स्थानीय नागरिक बने। जन-प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की जन-हितैषी योजनाओं से जनता को अवगत कराया और उनसे संवाद कर समस्याएँ सुनकर उनका निराकरण भी करवाया। विकास यात्रा में विभिन्न प्रकार के नवाचार किये जाकर अधिकतम व्यक्तियों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करने के प्रयास किये जा रहे हैं। घर-घर जाकर जनता को पात्रता अनुसार लाभान्वित करने के लिये योजनाओं के आवेदन-पत्र भरवाये जा रहे हैं। हितलाभ वितरण का कार्यक्रम भी अनवरत जारी है। विकास यात्रा में अब तक 2 लाख 67 हजार 869 आवेदन-पत्रों को स्वीकृत कर हितलाभ प्रदान करने की कार्यवाही की गई है।
नवाचारों में जिलों में हेल्थ कार्ड का वितरण, पोषण संवाद, जन्म प्रमाण-पत्र और ग्रीन कार्ड का वितरण, विकलांगता प्रमाण-पत्र का वितरण, पेसा जागरूकता अभियान, उद्यम क्रांति और अन्य स्व-रोजगार योजनाओं से युवाओं को जोड़ना, छात्राओं का हीमोग्लोबिन परीक्षण, सिकलसेल एनीमिया मुक्ति अभियान, फाइलेरिया रोधी दवा सेवन अभियान, उत्कृष्ट छात्रों का सम्मान, दिव्यांगों के लिये सहारा अभियान, विकास वृक्ष अभियान, एनीमिया मुक्ति अभियान इत्यादि चलाये जाकर आमजन को लाभान्वित करने के सतत और सफल प्रयास किये जा रहे हैं।
Comments