मप्र कांग्रेस ने मसीह समाज समन्वय समिति का गठन किया



अनिल मार्टिन को संरक्षक और राजू फ्रांसिस को समिति का अध्यक्ष बनाया

भोपाल । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर मप्र कांग्रेस कमेटी द्वारा मप्र कांग्रेस मसीह समाज समन्वय समिति का गठन किया गया है। श्री नाथ के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं समस्त प्रकोष्ठों के प्रभारी जे.पी धनोपिया द्वारा फादर अनिल मार्टिन को मप्र कांग्रेस मसीह समाज समन्वय समिति का प्रदेश संरक्षक और ग्वालियर के राजू फ्रांसिस को समिति का अध्यक्ष बनाया है। वहीं क्रिस्टी अब्राहम और जेरी पॉल को समिति का उपाध्यक्ष, रिचर्ड डिसल्वा और श्रीमती प्रतिभा विक्टर को महामंत्री एवं अमन मार्टन को सचिव बनाया गया है। उक्त सभी पदाधिकारियों को कमलनाथ ने नियुक्ति पत्र सौंपै।

श्री धनोपिया ने बताया कि उक्त सामिति के माध्यम से सभी नवनियुक्ति पदाधिकारी  मसीह, क्रिश्चियन समाज के व्यक्तियों को एकजुट़ कर कांग्रेस पार्टी के हित और मजबूती के लिए कार्य करेंगे। साथ ही समिति के माध्यम से समन्वय स्थापित कर सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन करेंगे।

समिति के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों अपेक्षा है कि वे समिति के माध्यम से प्रदेश में मसीह, क्रिश्चियन समाज के लोगों को कांग्रेस से जोड़ेगे साथ ही कांग्रेस द्वारा समय-समय पर होने वाले धरना-प्रदर्शन, आंदोलन एवं विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होकर कांग्रेस पार्टी और कमलनाथ के हाथ मजबूत करने में अपने साथियों के साथ सहभागिता सुनिश्चित करेंगे।


Comments