अपनी नई एआई कंपनी खोलने की तैयारी में सैम ऑल्टमैन



ओपनएआई  से कई कर्मचारी आ सकते हैं साथ

सैन फ्रांसिस्को । चैटजीपीटी डेवलपर ओपनएआई के निकाले गए सीईओ सैम ऑल्टमैन अपना नया एआई स्टार्टअप ला सकते हैं। उन्होंने कथित तौर पर निवेशकों को बताया है कि वे एक नया एआई स्टार्टअप शुरू करने की योजना बना रहे हैं। रविवार को उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया कि उन्हें ओपनएआई टीम बहुत पसंद है। द इंफॉर्मेशन की रिपोर्ट के अनुसार, ओपनएआई के पूर्व को-फाउंडर और चेयरमैन ग्रेग ब्रॉकमैन भी इस स्टार्टअप के साथ आ सकते हैं। ब्रॉकमैन ने ऑल्टमैन की बर्खास्तगी के बाद कंपनी से इस्तीफा दे दिया था। यह प्रोजेक्ट अभी डेवलप हो रहा है। शनिवार देर रात आई इस रिपोर्ट में कहा गया, 'स्टार्टअप की सटीक जानकारी अभी सामने नहीं आई है। इस बीच, एआई डेवलप करने में ऑल्टमैन की व्यापक महत्वाकांक्षाओं के बारे में अधिक विवरण भी सामने आए हैं।' वे स्पष्ट रूप से चिप डिजाइनर आर्म सहित सेमीकंडक्टर अधिकारियों के साथ बातचीत कर रहे हैं।

एआई डिवाइस से जुड़ी आई थी रिपोर्ट

सितंबर में ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई थीं कि एपल के पूर्व मुख्य डिजाइनर जॉनी इवे और ऑल्टमैन मिलकर एक एआई हार्डवेयर डिवाइस लॉन्च करने पर विचार कर रहे हैं। यह अपनी तरह का पहला डिवाइस होगा। द इंफॉर्मेशन ने मामले से वाकिफ लोगों का हवाला देते हुए बताया, 'सॉफ्टबैंक के सीईओ और निवेशक मासायोशी सोन ने इस विचार के बारे में दोनों से बात की है।' हालांकि, ओपनएआई के हार्डवेयर प्रयास बहुत शुरुआती चरण में हैं। ओपनएआई के पास एक समय रोबोटिक्स रिसर्च डिविजन था, लेकिन तकनीकी बाधाओं का सामना करने के बाद जुलाई 2021 में इसे भंग कर दिया गया था।

नई कंपनी बनी तो कई कर्मचारी साथ आएंगे

उधर सैम ऑल्टमैन को अचानक बर्खास्त करने के हाई-वोल्टेज ड्रामे के बाद, अब ओपनएआई बोर्ड उनकी सीईओ के रूप में कंपनी में वापसी को लेकर बात कर रहा है। द वर्ज की रिपोर्ट में कहा गया कि ऑल्टमैन अगर नई कंपनी शुरू करने का फैसला करता है, तो कई कर्मचारी उनके साथ जुड़ सकते है।

कुछ और रिसर्चर्स ने दिया इस्तीफा

ऑल्टमैन की बर्खास्तगी और ग्रेग ब्रॉकमैन के इस्तीफे के बाद, आखिरकार तीन वरिष्ठ शोधकर्ताओं ने भी इस्तीफा दे दिया था और कई अन्य लोगों के जाने की तैयारी है। द इन्फॉर्मेशन की एक रिपोर्ट के अनुसार, ओपनएआई रिसर्च डायरेक्टर जैकब पचॉकी, एआई जोखिम मूल्यांकन प्रमुख अलेक्जेंडर मैड्री और लंबे समय से रिसर्चर सिजमन सिदोर ने पद छोड़ दिया है। रिपोर्ट में कहा गया है, 'ऑल्टमैन के बर्खास्तगी के बाद कुछ कर्मचारियों का जाना बेहद निराशा का संकेत है और चैटजीपीटी डेवलपर में लंबे समय से चल रहे मतभेद उजागर हो गए हैं।'
x

Comments