राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पसंद मोहन यादव बने मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री
भोपाल। मध्यप्रदेश में सभी अटकलों को खारिज करते हुए केंद्रीय नेतृत्व के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पसंद माने जा रहे बेहद लो प्रोफाइल रह कर काम करने वाले उज्जैन दक्षिण के विधायक डॉ मोहन यादव को भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद उनका मुख्यमंत्री बनना तय हो गया है। सोमवार को हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधायक दल के नेता के तौर पर उनके नाम का प्रस्ताव रखा। इसके बाद वरिष्ठ नेताओं नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय और प्रहलाद पटेल समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया। इसके बाद उन्हें सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुन लिया गया। विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद डॉ यादव ने बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, राज्य के मुख्यमंंत्री शिवराज सिंह चौहान, पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उनके जैसे छोटे कार्यकर्ता को ये जिम्मेदारी दी गई है, इसके लिए वे सभी के आभारी हैं। बैठक के बाद डॉ यादव ने संवाददाताओं से कहा कि राज्य में विकास का कारवां जो श्री चौहान ने बढ़ाया है, उसे वे लगातार आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि एमपी के मन में मोदी और मोदी के मन में एमपी की भूमिका को आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है, इसके लिए वे सभी के आभारी हैं। राज्य में पांचवीं बार भाजपा सरकार बन रही है। उन्होंने कहा कि वे जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप प्रदेश को आगे बढ़ाएंगे।
वरिष्ठ नेताओं ने किया स्वागत
विधायक दल का नेता निर्वाचित होने पर केंद्रीय पर्यवेक्षक श्री मनोहरलाल खट्टर, मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने डॉ. मोहन यादव का स्वागत किया एवं बधाई दी।
छोटे कार्यकर्ता को आपने जो जिम्मेदारी दी आपके आशीर्वाद से निभाऊंगाः डॉ. मोहन यादव
नव निर्वाचित विधायक दल के नेता डॉ. मोहन यादव ने उपस्थित विधायकों को संबोधित करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं तथा उपस्थित विधायकों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आपने मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता को जो जिम्मेदारी दी है, मैं उसके लायक नहीं हूं। लेकिन आप सभी के प्रेम और आशीर्वाद से उस जिम्मेदारी को पूरा करने का प्रयास करूंगा। बैठक के दौरान राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री श्री शिवप्रकाश जी, मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल खट्टर, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ, के लक्ष्मण, पार्टी की राष्ट्रीय सचिव सुश्री आशा लाकड़ा, वरिष्ठ नेता व विधायक श्री नरेंद्रसिंह तोमर, श्री कैलाश विजयवर्गीय, श्री प्रहलाद पटेल, श्री राकेश सिंह एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी मंचासीन रहे।
Comments