स्वामी वैराग्यानंद का चुनावों में बदलाव को लेकर बड़ा बयान
भोपाल। देशभर में ईवीएम से चुनाव कराने और उसके परिणाम में धांधली को लेकर उठ रहे सवालों के बीच स्वामी वैराग्यानंद ( मिर्ची बाबा) ने बुधवार को एक बड़ा बयान दिया है। मिर्ची बाबा ने कहा कि आज पूरा देश पीडि़त और दु:खी और चिंतित हैं। आज युवाओं के लिए रोजगार नहीं है, व्यापार नहीं हो रहा है। बड़ी समस्या हमारे सामने खड़ी है। जनता त्राहि माम कर रही है। आज मंहगाई चरम सीमा से ऊपर जा जा चुकी है। कोई सुनवाई जनता की नहीं हो रही है। मिर्ची बाबा ने कहा कि ऐसी परिस्थिति में संपूर्ण भारत वर्ष से कहना चाहूंगा कि यदि वैलेट पेपर से चुनाव हो तो ही केंद्र में एक सही और मजबूत सरकार बनेगी।
धोखे और छलावे से बन रही सरकार
स्वामी वैराग्यानंद ने केंद्र सरकार बड़ा हमला करते हुए आरोप लगाया है। मिर्ची बाबा ने आरोप लगाते हुए कहा कि यदि वैलेट पेपर से चुनाव कराना शुरू नहीं होगा तो आप समझ लीजिए कि सरकार संपूर्ण विपक्ष को खत्म करना चाहता है। स्वामी वैराग्यानंद ( मिर्ची बाबा) ने कहा कि वह स्वयं वैलेट पेपर से चुनाव कराने को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर एक जन आंदोलन करेंगे।
Comments