गोल्फ लिंक फेस टू कॉलोनी में क्रिसमस डे सेलिब्रेशन



डांस, मस्ती के साथ किया सभी ने धमाल

भोपाल । गोल्ड फिल्म फेस 2 कॉलोनी भोपाल में सोमवार को बड़ी धूमधाम से क्रिसमस सेलिब्रेशन किया गया। कार्यक्रम में लगभग 60 लोगों ने पार्टिसिपेट किया। इस मौके पर सास और बहु ने मिलकर बैलून डेकोरेशन किया, सभी ने सांता क्लॉज की टोपी पहनी। इसके साथ ही एक दूसरे को सभी गिफ्ट भी दिए। इस दौरान सभी महिलाओं ने रेड और व्हाइट कलर की ड्रेस पहनी थी। डांस, मस्ती और केक कटिंग की गई। इसके साथ ही स्वादिष्ट व्यंजनों का भी सबने लुत्फ लिया।



Comments