बिहार में आरजेडी-जेडयू गठबंधन में तल्खी


बिहार की राजनीति में एक बार फिर हो सकता है बड़ा उलटफेर 
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सम्राट चौधरी दिल्ली पहुंचे, राबड़ी आवास पर नेताओं की भीड़ जुटी

पटना। बिहार की राजनीति में एक बार फिर बड़ा उलटफेर हो सकता है। राजनीति में परिवारवाद पर नीतीश कुमार के बयान के बाद से ही आरजेडी और जेडयू में तल्खी बढ़ गई है। सीएम हाउस में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राबड़ी आवास पर लालू और तेजस्वी अपने पार्टी नेताओं के साथ बैठक की है। लालू यादव ने विधानसभा अध्यक्ष अवध नारायण चौधरी से फोन पर बात की है। इधर, बदलते सियासी घटनाक्रम को लेकर बिहार भाजपा प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े के दिल्ली स्थित घर पर बीजेपी नेताओं की 40 मिनट तक बैठक हुई। इसमें बिहार-झारखंड के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र, संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया, प्रदेशाध्यक्ष सम्राट चौधरी, राज्यसभा सांसद सुशील मोदी, पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी शामिल हुए। बैठक के बाद सभी नेता केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के गए हैं। अब शाह नेताओं के साथ बैठक करेंगे।

बिहार की राजनीति में चंद घंटे महत्वपूर्ण: चिराग

लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि बिहार की राजनीतिक गतिविधियों पर हमने भी नजर बना रखी है। बिहार की हालिया राजनीति को लेकर केंद्रीय नेतृत्व से भी उनकी बातचीत हुई है। हालांकि अभी इस मामले पर किसी तरह की टिप्पणी करना उचित नहीं होगा और जो भी होगा वह बिहार के हित में होगा । वहीं चिराग ने कहा की खरमास की समाप्ति के बाद जब शुभ दिन की शुरुआत होती है तो उसे वक्त बिहार की राजनीति में एक बड़ा फेरबदल होगा, जो मौजूदा स्थिति में देखने को भी मिल रहा है और आने वाले कुछ घंटे बिहार की राजनीति के लिए बहुत महत्वपूर्ण है ।

अब अमित शाह के घर बैठक होगी

दिल्ली में बिहार भाजपा प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े के घर 40 मिनट तक बीजेपी नेताओं की बैठक चली। बैठक के बाद एक ही कार से सम्राट चौधरी, पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी नेताओं के साथ निकले हैं। बताया जा रहा है कि सभी नेता अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के घर जा रहे हैं। वहां भी एक बैठक होगी।

लालू यादव ने विधानसभा स्पीकर से बात की

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने बिहार विधानसभा के स्पीकर अवध नारायण चौधरी से बात की है। सूत्रों की माने तो दोनों के बीच ताजा राजनीतिक हलचल पर बात हुई है। इधर, नीतीश कुमार ने बिहार के डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी को पटना आने का आग्रह किया है। हजारी ने अपना मुंबई यात्रा रद्द कर दिया है। वह समस्तीपुर से पटना आ रहे हैं।

भाजपा सांसद राकेश सिन्हा पटना से दिल्ली पहुंचे 

भाजपा सांसद राकेश सिन्हा पटना से दिल्ली रवाना हो गए हैं। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भाजपा अपने नीति सिद्धांत और नेतृत्व के आधार पर चलती है, जो लोग भी नीति सिद्धांत और नेतृत्व को स्वीकार करते है बीजेपी को ऐसे लोगो से क्यों परहेज होगा। जो बीजेपी के नीति सिद्धांत और नेतृत्व को स्वीकार करेगा, भाजपा को उससे परहेज नहीं।

जेपी नड्डा ने केरल दौरा रद्द किया

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 27 जनवरी को केरल दौरा रद्द कर दिया है। चर्चा है कि बिहार के बदलते समीकरण की वजह से उन्होंने दौरा रद्द किया है।

बिहार प्रभारी के घर पर बीजेपी नेताओं की बैठक

दिल्ली में बिहार के भाजपा प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े के घर बैठक चल रही है। बैठक में बिहार-झारखंड के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र, संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया, प्रदेशाध्यक्ष सम्राट चौधरी, राज्यसभा सांसद सुशील मोदी, पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी शामिल हैं।
x

Comments